40 वर्ष वाली महिलाओ के साथ डेट करना चाहते तो फॉलो करे ये डेटिंग टिप्स

40 saal ki mahila ke sath date jane ki tips in hindi

आइये सबसे पहले जानते है असल में डेटिंग होता क्या है बहुत सारे लोगो को डेटिंग का सही मतलब ही पता नहीं होता है, डेटिंग का मतलब होता है जब एक लड़का और एक लड़की घर से बहार निकलते है बहार खाना खाते है नई-नई जगह घूमने जाते है साथ बैठे है साथ खाते है साथ पीते है और कही एकांत में बैठकर प्यार भरी बाते करते है.

डेटिंग को लेकर लोगो के दिमाग में एक गलत फैमी होती है कि डेटिंग सिर्फ जवान उम्र में ही की जाती है या 20 साल की उम्र तक ही की जाती है किन्तु ऐसा नहीं है. आज का जमाना बदल रहा है 40-45 साल की महिलाएं भी पुरषो के साथ डेटिंग के लिए जाती है.

चलिए हम आपको बताते है की आप 40 साल की उम्र महिला के साथ कैसे डेट करने जा सकते है-

टिप्स 1- हर महिला को डेट पर जाना बहुत पसंद होता है चाहे वो किसी भी उम्र की महिला हो, अधिकतर किसी भी उम्र की महिला खुद ये पहल नहीं करेगी कि वो आपको डेटिंग का प्रपोसल दे तो आपको खुद उन्हें डेट पर जाने के लिए कहना होगा. किन्तु याद रहे बड़ी समझदारी से.

टिप्स 2- जब कोई भी महिला 40 साल से ऊपर हो जाती है तो वो अपने को मानती है की अब वो बुढ़ापे की और अग्रसर है किन्यु ऐसा नहीं है कि उनका मन डेट पर जाने के लिए नहीं करता है. लेकिन आपको उन्हें डेट पर ले जाने से पहले आकर्षित करना जरूरी है. यदि महिला किसी पुरूष से इंप्रेस है तोउसकी बात आसानी से नहीं टाल सकती और आराम से डेटिंग के लिए भी तैयार हो जाएगी. अगर आपके मन में उस महिला के लिए कोई ऐसा भाव है तो उन्हे अपनी बातो से जताये और हो सके तो उनसे किसी न किसी बहाने बात करते रहे.

टिप्स 3– जब आप डेट पर जाने की तैयारी कर रहे हो तो एक बात का जरूर ध्यान रखे की उस महिला को कैसी बातो का सुनना पसद है बात करना पसंद है. और जब वो बात करे तो उनकी बातो पर ध्यान दे न कि इधर उधर देखे मतलब उनको ऐसा न लगे कि आप उनकी बातो से ऊब रहे है. जब आप उनकी बातो को गौर से सुनते है तो उनको बहुत अच्छा लगता है.

टिप्स 4- जब आप 40 साल से ऊपर की महिला को डेट पर ले जाते है तो आपको एक बात जरूर पता होनी चाहिए उस महिला के बारे में आपको उसकी पसंद-नापसंद के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए ताकि बार-बार उन्हें लगातार इंप्रेस करते रहें और कोई अच्छा सा गिफ्ट ले जाना बिलकुल भी न भूले और याद रहे गिफ्ट का उनको सरप्राइज दे न कि पहले बता दे.

ये भी पढ़े: अपनी पहली डेट पर कभी न पूछें ये सवाल

टिप्स 5- जब आप डेट पर होते है तो डेटिंग के दौरान आप बेफिजूल की बातें न करें अपनी बातो में समझदारी दिखाए बल्कि एक गंभीर दृष्टिकोण बनाकर रखें आमतौर पर महिलाओं को गंभीर और समझदार पुरूष ही पसंद आते हैं और अगर वो आपकी गंभीर बातो से ऊब रही है तो कोई फनी बात करने लगे.

टिप्स 6- सबसे जरुरी बात की जब आप डेट पर जा रहे हो तब डेटिंग के लिए वह जगह भी चुन सकते हैं जहां आपने पहले कुछ यादगार और रोमांटिक पलों को बिताया हो और अगर उसका बॉयफ्रेंड रहा हो तो डेट के दौरान उनसे उसके बारे में ज्यादा बात न करे और अगर कोई आपकी गर्लफ्रेंड रही हो तो उसकी भी बात न करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.