अंधेरा होने के बाद घर पहुंचने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए द्वारका के यह दो स्टेशन अब परेशानी का सबब बन सकते हैं. गौरतलब है इन दोनों मेट्रो स्टेशनों पर बड़ी ‘पेयर पैसेंजर सर्विस’ की सुविधा मिलेगी मतलब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोई अकेला पैसेंजर नहीं जा सकेगा कम से कम दो पैसेंजरों का होना जरूरी है.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि द्वारका सेक्टर 11 और सेक्टर 12 दोनों स्टेशनों को खतरनाक मानते हुए दिल्ली पुलिस ने यह योजना बनाई है कि यहां अब बड़ी पेयर पैसेंजर सर्विस दी जाए. द्वारका के इन दो मेट्रो स्टेशनों पर अब 10 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी सिर्फ पैसेंजर एग्जिट ही कर पाएंगे.
सेक्टर 11 और 12 सहित दिल्ली के 24 मेट्रो स्टेशन खतरनाक
डीएमआरसी के नेटवर्क ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें दिल्ली के 24 स्टेशनों को खतरनाक माना गया था इन 24 स्टेशनों में द्वारका सेक्टर 11 और 12 भी शामिल थे जिसके बाद पुलिस ने 9:30 से 11:30 के बीच इन मेट्रो स्टेशनों का मुआयना किया और पैसेंजरों के बीच वार्तालाप और अपनी स्टडी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई. जिसमें स्टेशन की पार्किंग से बनाने के लिए यहां वेरिफाइड कर्मियों की तैनाती, सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी और लाइट की उचित व्यवस्था की बात इस रिपोर्ट में कही गई
सेक्टर 11 और 12 पर ऑटो फेयर बूथ बनाने की पहल की जा रही है जो खासकर रात के समय पैसेंजर यहीं से ऑटो बुक करा सकेंगे इतना ही नहीं अगर कोई रिक्शावाला शराब पिए होगा तो उसे स्टेशन के पास खड़े होने की इजाजत नहीं होगी साथ ही इन दोनों मेट्रो स्टेशनों के पास वाले स्टेशनों पर 10:00 बजे के बाद एंट्री मिल सकेगी यहां केवल एग्जिट ही कर पाएंगे.