‘बिग बॉस 11’ वें सीज़न में ऐसा क्या होगा जानने के लिए पड़े पूरी खबर।
हमेशा से अपनी मर्जी की करने वाले ‘सुल्तान’ यानि सलमान खान चाहे बॉलीवुड हो या फिर कोई भी टीवी शो हो, यह बात तो आप जानते ही है की अभी कुछ ही दिन पहले बिग बॉस सीज़न 10 खत्म हुआ है। जिसका ताज मनवीर गुर्जर ने अपने नाम कर लिया था। लेकिन अभी ‘बिग बॉस 11’ सीज़न शुरू होने की कोई भी खबर मीडिया में आई भी नहीं थी कि ‘बिग बॉस 11’ सीज़न की जानकारी लीक भी हो गई।
जिस तरह सीज़न 10 में आम आदमी को शामिल करके ‘बिग बॉस’ ने एक नयी इमेज बनाई है। ठीक उसी तरह सीज़न 11 की जानकारी भी लीक हो गयी है। एक बार फिर बिग बॉस ने नया धमाका किया है। यह बात अभी तक कन्फर्म नहीं हुई है सीज़न 11 में जो कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले है वो आम आदमी होंगे या फिर कोई सेलेब्रिटी लेकिन इतना तय है की सभी कंटेस्टेंट किसानी करते हुए नज़र आएंगे।
इस बार ‘बिग बॉस 11’ वें सीज़न को देखने में बहुत मजा आने वाला है। सारे कंटेस्टेंट को खेतों में रहना होगा। जहाँ उन्हें किसानों की तरह काम करना होगा और जानवरों की देखरेख भी करनी पड़ेगी। दरअसल, बिग बॉस को यह आईडिया सलमान खान की गर्लफ्रेंड इउलिया वंतुर के ‘द फार्म’ शो के ज़रिए आया है। ‘द फार्म’ का रोमानिया वर्जन इउलिया वंतुर ने होस्ट किया था और इसका भारतीय शो सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।
जल्द ही यह शो कलर्स टीवी पर आने वाला है। इसमें 12 कंटेस्टेंट होंगे और सभी खेतों में ही रहेंगे वो भी असली किसानों की तरह। हमेशा की तरह हर हफ़्ते एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा। ‘द फार्म’ शो से बिग बॉस को भी अपना ट्विस्ट मिल ही गया। अगर इसके बाद कोई भी जानकारी हमे मिलती है तो हम आपको ज़रूर बताएंगे।














































