चक्रवात ‘ओखी’ का कहर तमिलनाडु और केरल में गई 8 लोगों की जान

तमिलनाडु और केरल के दक्षिण तटीय इलाकों में चक्रवातों की ने अपना कहर बरपा रखा है इस चक्रवात ‘ओखी’ में आम जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार 8 लोगों की मौत हो चुकी है और जबकि कई अन्य मछुआरे अभी लापता है.

Kahar in Tamil Nadu

[Image Source: ANI]

चक्रवात के कारण दोनों राज्य में भारी तबाही के साथ-साथ 4-4 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है जबसे चक्रवात शुरू हुआ है तब से दोनों इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह पर पानी बढ़ने लगा है. केरल के तिरुवनंतपुरम में भी भारी बारिश के बाद सड़कों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे आने जाने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश का प्रकोप केवल इतना ही नहीं है यहां तक की कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में स्थानुमलयन मंदिर में भी जलभराव से वहां का दृश्य कुछ और ही नजर आ रहा है बारिश के कारन पूरे परिसर में पानी भर रहा है जिस कारण यहां घुटनों से ऊपर पानी होने लगा है.

चेन्नई के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामीके द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य सरकार और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें कन्याकुमारी मदद के लिए भेजी गई है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 500 से ज्यादा पेड़ और 1000 से बिजली के खम्भे उखड़ चुके हैं इसके चलते राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक सूचना जारी करते हुए कन्याकुमारी तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली में रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है सारी जानकारी जारी करते हुए कहा है कि अपने बचाव के लिए घबराएं नहीं ऐहतियात बरतें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.