तमिलनाडु और केरल के दक्षिण तटीय इलाकों में चक्रवातों की ने अपना कहर बरपा रखा है इस चक्रवात ‘ओखी’ में आम जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार 8 लोगों की मौत हो चुकी है और जबकि कई अन्य मछुआरे अभी लापता है.
[Image Source: ANI]
चक्रवात के कारण दोनों राज्य में भारी तबाही के साथ-साथ 4-4 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है जबसे चक्रवात शुरू हुआ है तब से दोनों इलाकों में भारी बारिश हो रही है जिससे जगह-जगह पर पानी बढ़ने लगा है. केरल के तिरुवनंतपुरम में भी भारी बारिश के बाद सड़कों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसे आने जाने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
WATCH: Water logging after heavy rain in Thiruvananthapuram #Kerala pic.twitter.com/qOEve4TJav
— ANI (@ANI) December 1, 2017
बारिश का प्रकोप केवल इतना ही नहीं है यहां तक की कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में स्थानुमलयन मंदिर में भी जलभराव से वहां का दृश्य कुछ और ही नजर आ रहा है बारिश के कारन पूरे परिसर में पानी भर रहा है जिस कारण यहां घुटनों से ऊपर पानी होने लगा है.
#WATCH: Water logging in Sthanumalayan Temple in Kanyakumari's Suchindram #CycloneOckhi pic.twitter.com/nDSjmpfXoz
— ANI (@ANI) December 1, 2017
चेन्नई के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामीके द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य सरकार और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें कन्याकुमारी मदद के लिए भेजी गई है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 500 से ज्यादा पेड़ और 1000 से बिजली के खम्भे उखड़ चुके हैं इसके चलते राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक सूचना जारी करते हुए कन्याकुमारी तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली में रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है सारी जानकारी जारी करते हुए कहा है कि अपने बचाव के लिए घबराएं नहीं ऐहतियात बरतें.