हरदोई में कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने आवास-शौचालय में भ्रष्टाचार को लेकर किया प्रदर्शन

हरदोई- जनपद में आवास शौचालय आदि में भ्रष्टाचार को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया।कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने आवास-शौचालय में भ्रष्टाचार को लेकर किया प्रदर्शनजिले में शौचालय निर्माण राशि के गबन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों के चयन की शासन स्तरीय टीम से जाँच की मांग करते हुए। 8 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. को अपर जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा है जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित कराए जा रहे आवासों में शौचालयों का निर्माण न करवा कर शौचालय धनराशि का गबन किया जाने का आरोप लगाया है। उन्होने ने कहा कि शासनादेश के विपरीत आवास में बिना शौचालय निर्माण हुए ही आवासों का कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है।

उन्होने कहा कि आवास निर्माण मानक पूर्ण तरीके से ना करके करीब पंद्र्ह हजार रुपये प्रति आवास गबन किया जा रहा है और लाभार्थियो को पात्रता सूची के क्रमानुसार, आवास आवंटित न करके मनमाने ढंग से किया जा रहा है। आवास लाभार्थी के नाम से मस्टररोल व जॉबकार्ड जारी न करके दूसरे के नाम से मस्टररोल व जाबकार्ड जारी कर आवासों की धनराशि, मनरेगा श्रम अंश आहरित कर सरकारी धन का बंदरबाँट किया जा रहा है। इसमें लगभग सभी अधिकारी मिले हुए है।

जिले के परियोजना अधिकारी से लेकर खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तक शामिलहै। प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास, लोहिया आवास की प्रशासनिक मद के लगभग 5 करोड़ रु से ज्यादा गबन किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार व धांधली विकास खण्ड बेहन्दर, बिलग्राम, भरखनी, अहिरोरी, बावन, हरपालपुर, हरियावां, सुरसा, टड़ियावां, माधौगंज, भरावन, में है जिसकी जांच शासन स्तरीय टीम गठित कर की जाए।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि ज्ञापन पर शासन ने पंद्रह दिन के भीतर प्रभावी कार्यवाही नही की गई तो जिला कमेटी सहित सभी ब्लाक पदाधिकारियो सहित ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन, घेराव तालाबंदी चक्का जाम किया जायेगा।

इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, प्रमोद सिंह चंदेल, जिला महासचिव साधू सिंह, आशेष सिंह, श्याम प्रकाश शुक्ला, सरोज सिंह चंदेल, भुट्टो मियाँ, गुफरान कौसर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी शहर अध्यक्ष सुनीता देवी, शाहाबाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान, सवायजपुर विधान सभा अध्यक्ष अनुपम दीक्षित, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी निर्भान सिंह यादव, अजीत सिंह चन्देल, जमील अहमद पूर्व प्रत्याशी, दीप सिंह गौर, भुवनेश प्रताप सिंह, रामानन्द पांडेय, पूनम देवी, विनोद गुप्ता, विदुर त्रिवेदी, शशिकांत तिवारी, अकील खान, दिनेश राठौर, राम औतार वर्मा, नसीम वारसी,श्याम प्रकाश त्रिपाठी, लक्ष्मी देवी, गंगा शरण सिंह ,मुजीब अहमद, बब्बन, जगन अली, अतर सिंह, बब्बन, हर्षित श्रीवास्तव, शिवकुमारी, मीना देवी, अनिता, राजदेवी, भगवानदीन, मेवाराम, श्रीकृष्ण, बाबूराम आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष ने धरना दिया।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.