नगर निगम द्वारा बढ़ाये गए टैक्स के विरोध में विशेष सभा पिछले कुछ दिन पहले अकोला नगर निगम द्वारा शहरवासियों पर टैक्स का भारी बोझ रखा था जिसके कारण भारिप बहुजन पार्टी कांग्रेस पार्टी शिवसेना पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस बढ़ाए हुए टैक्स का विरोध दर्शाया था इसी के चलते कांग्रेस और शिवसेना राष्ट्रवादी और भारिप बहुजन महासंघ के पार्षदों ने महापौर को टैक्स के मुद्दे पर विशेष सभा बुलाने का पत्र दिया था
लेकिन आज तक विशेष सभा का आयोजन महापौर द्वारा किए ना जाने पर कांग्रेस और शिवसेना के पार्षदों ने अकोला महानगरपालिका महापौर की दालन में हि ठिय्या आंदोलन शुरु कर दिया इस आंदोलन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व भारी बहुजन महासंघ के नगर सेवक दिखाई नहीं दिए
इन दोनों पार्टियों के ना दिखने पर राजनीतिक गलियारों में उनकी गैर मौजूदगी की चर्चा का विषय बनी हुई है यह आंदोलन अभी शुरु हि हुआ है क्या पता कब तक खत्म होगा अभी फिल्हात तो ईन आंदोलनकार्यो को ईन कि मांग पुरी होने का इंतेजार हैं
[स्रोत- शब्बीर खान]