22 जनवरी 2018 को सलेमाबाद में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु श्री निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्याम शरण देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज के प्रथम पाठ उत्सव के शुभ अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर निम्बार्क अध्यात्म परिषद एवं मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर द्वारा बसंत पंचमी को 22 जनवरी 2018 सोमवार प्रातः 11:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जो स्थान जगदगुरु श्री निंबार्काचार्य पीठ निंबार्क तीर्थ सलेमाबाद अजमेर राजस्थान शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं देंगे।शिविर में पंजीकृत रोगियों की ईसीजी ब्लड शुगर की जांच निशुल्क की जाएगी एवं 5 दिन की दवाइयां निशुल्क दी जाएगी। शिविर में चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा एवं योजना की पात्रता नहीं रखने वाले निर्जन रोगियों को भी जन सहयोग से चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
पूर्व रोगियों के लिए गए चिकित्सा परामर्श पर्चे एवं रोग से संबंधित जांच रिपोर्ट अपने साथ अवश्य लाएं । हृदय रोग विशेषज्ञ- डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन- डॉक्टर सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ- डॉ सिद्धार्थ वर्मा सफदरगंज हॉस्पिटल व सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली, कैंसर रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर प्रशांत शर्मा SMS हॉस्पिटल जयपुर, गुर्दा रोग विशेषज्ञ- डॉक्टर रणवीर सिह चौधरी उपस्थित रहेंगे। शिविर के लिए सहायक टीम ने आसपास के सभी गावो मे पर्चे बाटकर गाडी के तहत प्रचार- प्रसार किया।
[स्रोत- धर्मी चंद]