तीन दिवसीय प्राकृतिक खाद्य मेले 2017 का समापन

31 दिसम्बर 2017 को तीन दिवसीय प्राकृतिक खाद्यान्न मेले का समापन जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर की ओर से प्राकृतिक खाद्यान्न मेला कल्याण स्कूल के मैदान 2 में आयोजित किया गया ।

three-day natural foodgrains fair

जिसमे सीकर जिले के 54 किसानों की स्टोल लगी जो प्राकृतिक पदम श्री सुभाष पालेकर जी प्रणीत “जीरो बजट प्राकृतिक खेती करते है । बजाज ट्रस्ट के कार्यक्रम प्रबंधक – योगेश सेन सहित राजस्थान के अनेक क्षेत्रों के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे ।

स्टालों पर किसानों द्वारा प्राकृतिक रूप से पैदा किये गये खाद्यान्न एवं सब्जी के नमूनो का अवलोकन किया । जिसमें वास्तविक स्वाद एवं गुण विद्यमान है । हमें स्वस्थ जीवन के लिए खेती में रासायनिक खादों के उपयोग को बंद कर प्राकृतिक तरीके की खेती को अपनाना होगा ।

three-day natural foodgrains fair

बजाज कनीराम ट्रस्ट द्वारा विवेकानन्द नव युवक मण्डल हर्ष का योगदान मिलने पर मंडल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । मण्डल के सदस्यो ने तीन दिन तक लगातार ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेले मे सेवा के रूप मे अपनी सेवा ट्रस्ट को प्रधान करवाकर अहम भूमिका निभाई । विवेकानन्द नवयुवक मंडल हर्ष आशा करते है कि ऐसे प्रोग्राम करते रहे जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के पदाधिकारी का बहुत बहुत आभार ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.