31 दिसम्बर 2017 को तीन दिवसीय प्राकृतिक खाद्यान्न मेले का समापन जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर की ओर से प्राकृतिक खाद्यान्न मेला कल्याण स्कूल के मैदान 2 में आयोजित किया गया ।
जिसमे सीकर जिले के 54 किसानों की स्टोल लगी जो प्राकृतिक पदम श्री सुभाष पालेकर जी प्रणीत “जीरो बजट प्राकृतिक खेती करते है । बजाज ट्रस्ट के कार्यक्रम प्रबंधक – योगेश सेन सहित राजस्थान के अनेक क्षेत्रों के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे ।
स्टालों पर किसानों द्वारा प्राकृतिक रूप से पैदा किये गये खाद्यान्न एवं सब्जी के नमूनो का अवलोकन किया । जिसमें वास्तविक स्वाद एवं गुण विद्यमान है । हमें स्वस्थ जीवन के लिए खेती में रासायनिक खादों के उपयोग को बंद कर प्राकृतिक तरीके की खेती को अपनाना होगा ।
बजाज कनीराम ट्रस्ट द्वारा विवेकानन्द नव युवक मण्डल हर्ष का योगदान मिलने पर मंडल को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । मण्डल के सदस्यो ने तीन दिन तक लगातार ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेले मे सेवा के रूप मे अपनी सेवा ट्रस्ट को प्रधान करवाकर अहम भूमिका निभाई । विवेकानन्द नवयुवक मंडल हर्ष आशा करते है कि ऐसे प्रोग्राम करते रहे जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के पदाधिकारी का बहुत बहुत आभार ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]