Complete Winners List: ‘जी सिने अवार्ड्स 2018’ में जानिए किसने जीता क्या खिताब

2017 जल्द ही हम सभी से विदा लेने वाला है और कुछ ना कुछ ऐसे हसीन पल हो वर्ल्ड 2017 छोड़कर गया है जो हमें हमेशा याद रहेंगे. सिनेमा जगत को भी 2017 ने कुछ ऐसे खिताब कुछ ऐसे पल दिए हैं जिनके लिए सिने जगत 2017 का आजीवन आभारी रहेगा.Zee Cine Awarad 2018मंगलवार को मतलब 19 दिसंबर 2017 को साल के अंत में ‘जी सिने अवार्ड 2018’ का आयोजन किया गया और इस अवार्ड फंक्शन में बड़े-बड़े सितारों ने आकर अवार्ड फंक्शन की गरिमा को बढ़ाया. अवार्ड फंक्शन में बहुत सारे बॉलीवुड सिलेबस और कलाकारों को उनके कठिन परिश्रम और परफॉर्मेंस के लिए विभिन्न श्रेणियों के अवार्ड से नवाजा गया.

जी सिने अवार्ड 2018 में टॉयलेट एक प्रेम कथा तथा सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म का दबदबा बना रहा हालांकि कई नई प्रतिभाएं भी सिने जगत को मिली है और बहुत सारी फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों को बहुत लुभाया है तो आइए जानते हैं किस फिल्म और किस कलाकार को क्या अवार्ड मिला-

एक्स्ट्रा-आर्डिनरी इम्पैक्ट अवार्ड: टॉयलेट एक प्रेम कथा
एक्स्ट्रा-आर्डिनरी लीजेंड अवार्ड: अमिताभ बच्चन
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल: राज अर्जुन (सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल): मैहर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल): अनिल कपूर
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: अद्वैत चंदन (सीक्रेट सुपरस्टार)
बेस्ट डेब्यू मेल: माटिन राय तंगु (ट्यूबलाइट)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल): निधि अग्रवाल (मुन्ना माइकल)
व्यूअर्स चॉइस बेस्ट फिल्म अवार्ड: टॉयलेट एक प्रेम कथा
व्यूअर्स चॉइस बेस्ट एक्टर (फीमेल): आलिया भट्ट (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
व्यूअर्स चॉइस बेस्ट एक्टर (मेल): अक्षय कुमार (जॉली एलएलबी 2)
एक्स्ट्रा-आर्डिनरी फ्रैंचाइजी अवार्ड: बाहुबली
एक्स्ट्रा-आर्डिनरी इम्पैक्ट अवार्ड (फीमेल): तापसी पन्नू (नाम शबाना)
एक्स्ट्रा-आर्डिनरी इम्पैक्ट अवार्ड (मेल): राजकुमार राव
बेस्ट फिल्म: गोलमाल अगेन
बेस्ट डायरेक्टर: अश्विनी इयेर तिवारी (बरेली की बर्फी)
बेस्ट एक्टर (फीमेल): श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट एक्टर (मेल): वरुण धवन (बद्री की दुल्हनिया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.