माननीय मुख्यमंत्री जी के जिला गोरखपुर के खोराबार ब्लॉक में शौचालय बनाने के लिए सरकार 12000 रुपये अनुदान दे रही है लेकिन प्रधान के द्वारा 10500 से 11000 रुपये दिये जाते है अपनी सफाई मे प्रधान कहते हैं कि 50 शौचालय का अनुदान पास कराने मे 5000 से 10000 हजार ले लिया जाता है।
इसके अलावा भी कई जगह दिया जाता है । धन्य है जनता एवं धन्य है मोदी, योगी सरकार। वही जहाँ सरकार गांव गांव में शौचालय बनाकर वातावरण को दूषित होने से बचाना चाहती है रोगमुक्त गांवो को बनाना चाहती है लेकिन जो भी प्रोत्साहन राशि है वो बीच में ही ग्राम प्रधानो द्वारा हड़प लिया जा रहा है और तकलीफे जनता को उठानी पड़ रही है। ऐसा लगभग हर गाँव में ही हो रहा है।
[स्रोत- अभय चौधरी]