सिंधी कैंप में चलाया नागरिकों हस्ताक्षर अभियान

सिंधी कैंप परिसर में रविवार को टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ आयोजित हस्ताक्षर अभियान में नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ महापालिका प्रशासन की ओर से संपत्ति कर में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है.

सिंधी कैंप में चलाया नागरिकों हस्ताक्षर अभियान

इसका विरोध करने के लिए पूर्व महापौर व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मदन भरगड की पहल पर एक संघर्ष समिति का गठन किया गया समिति की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में कर वृद्धि के खिलाफ नागरिकों का मत जानने के लिए विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है पहली बार महापालिका के समीप दूसरी बार गोरक्षण मार्ग पर तथा आब दक्षिण चीन में अकोला सिंधी कैंप परिसर में चलाए गए.

अभियान में 9 हजार नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर दिए यह जानकारी आयोजकों ने दी है सिंधी कैंप में दोपहर को इस अभियान का प्रारंभ हुंआ इस अभियान के समन्वयक पूर्व महापौर मदन भरगड़ के नेतृत्व में हुआ अभीयान में दक्षिण जॉन की जिम्मेदारी संभालने वाले हरीश कटारिया भी उपस्थित थे नागरिकों ने यहां पर लगे हुए फलक पर टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ अपने हस्ताक्षर दर्ज कि इस दौरान आयोजकों ने कई नागरिकों से उनकी अभिप्राय जाने का प्रयास किया जिसमें तीखी प्रक्रिया मिलीइस अभियान नागरिकों का जिस तरह से इस अभियान को प्रतिवर्ष आज मिल रहा है.

उसे देखते हुए इसे शहर के हर प्रभाग में चलाया जाएगा इस अभियान में रूपचंद अग्रवाल कांग्रेस पार्षद डॉक्टर जीशान हुसैन कैलाश देशमुख राजेंद्र चितलांगे गणेश कटारे विजया राजपूत सीमा ठाकरे मोहिनी मंडालेकर सिंधु भीमगढ़ इस्माइल जावेद खान मनीषा नारायणे संजीवनी बिहाडे विजय मूले अजय झडपे शोएब कशिश खान अभिषेक भरगढ़ गोपाल शर्मा देवीदास सोनोने सुरेश शर्मा भुमल मुल्लानी तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.