आज सांसद श्री राहुल कस्वां ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से विदेश में फसें भारतीयों को वापस बुलाये जाने हेतु मुलाकात की। सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय सुषमा जी को बताया की चुरू जिले के अनेकों लोग विदेश में नौकरी करने के लिए जाते हैं।
चुरू लोकसभा क्षेत्र के ग्राम राणासर के श्री राकेश कुमार जांगिड सऊदी अरब में ट्रक चालक की नौकरी हेतु गया था और ढाई साल पहले उनके ट्रक से दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की वजह से उन्हें आभा खमीस जेल भेज दिया गया, इनके परिवार के सदस्यों ने इन्हें वापस बुलाये जाने हेतु अनेक प्रयास किये लेकिन अभी तक वे वापस नहीं आ सके हैं।
अतः जल्द से जल्द इनके मुक़दमे पर उचित कार्यवाही कर उन्हें वापस देश बुलाया जावे। इसी प्रकार चुरू लोकसभा क्षेत्र के सादुलपुर शहर से वार्ड नं 29 निवासी श्री बिन्टू पुत्र पप्पू राम व श्री रतन पुत्र जले सिंह मलेशिया में नौकरी हेतु गए हुए हैं, इनके नियोक्ता द्वारा पिछले दो साल से इन्हें बंदी बनाकर रखा हुआ हैं और तनख्वाह भी नहीं दे रहे हैं।
अतः इन दोनों को भी जल्द से जल्द पूरी तनख्वाह दिलवाकर वापस देश बुलवाया जावे। सांसद श्री राहुल कस्वां ने माननीय मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी को बताया की इन लोगों के परिवार में कोई और कमाने वाला नहीं हैं व तीनो परिवारों की हालत बहुत ही दयनीय हैं, जिसे देखते हुए जल्द से जल्द इनकी देश वापसी करवाई जावे ताकि ये अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
“सम्पूर्ण जानकारी सासद राहुल कस्वा के आधिकारिक फेसबुक पेज “Rahulkaswanofficial” से ली गई है”
[स्रोत- विनोद रुलानिया]