मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिया कमला मिल कंपाऊंड में लगी आग का जायजा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल कंपाऊंड में जाकर लगी आग का जायजा लिया और 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश भी दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5 महानगरपालिका के आधिकरियो को निकाला दिया गया। इस घटना में जो भी लोग शामिल है। उनको जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जायेगा। इसमें किसी को भी छोडा नही जायेगा और साथ ही संवेदनशील जगह का जायजा लेकर सेफ्टी ऑडिट करने का भी आदेश दिया। आग को मिटाने के सेफ्टी साधन रखने होंगी। devendra fadanvisकमला मिल कम्पाउन्ड के आस पास बहुत भीड़ हमेशा रहती है। होटल के आजू बाजू में कई सारे ऑफिस भी है और अगर इस तरह आग लग जाती है तो सबसे पहले क्या करना चाहिए जल्दी से कुछ भी समझ नहीं आता हैं. मैग ऐसे आपको कुछ सेफ्टी चीज मिल जाये तो उसका फायदा आपको जरूर मिलेगा.

कमला मिल परिसर के मोजो बिस्ट्रो लाउंज में आग लगी और देखते ही देखते आग ने एक रौद्र रूप धारण कर लिया आज इतनी तेजी से भड़की की बिल्डिंग से निकलने का मौका भी नहीं दिया किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल तथा के ई एम अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती होने वाले लोगों में से 14 लोगों को अस्पताल के डीन अविनाश ने मृत होने की पुष्टि की. इस संदर्भ में मौजों मेस्ट्रो रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ गैरइरादत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

[स्रोत- बालू राऊत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.