KKR के खिलाफ केदार जाधव और फाफ डु प्लेसी के बिना उतरेगी चेन्नई सुपर किंग, जानिए संभावित प्लेइंग 11

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला खेला जाएगा. मैच चेन्नई के मैदान में रात्रि 8:00 बजे से शुरू होगा. एक तरफ जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक पहली बार कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं और सीजन में अपना पहला मैच जीतकर विश्वास से भरे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ 2 साल के बेन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्तमान चैंपियन मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हराकर अच्छी शुरुआत की थी इस मैच में धोनी के लिए थोड़ी सी चिंता की बात है क्योंकि चेन्नई के बड़े बल्लेबाज इस मैच में नहीं खेलेंगे.faf du and kedar in csk

केदार जाधव हुए पूरे IPL से बहार

चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है क्योंकि केदार जाधव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग को अंतिम ओवर में छक्का लगाकर जीत दिलाई थी ऐसे में उनके योगदान को भुला चेन्नई सुपर किंग कैसे भूल सकती है.

फाफ डू प्लेसी भी इस मैच में नहीं खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी भी कोलकाता के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे उनकी मांसपेशियों में खिंचाव और हल्का सा हाथ में फैक्चर होने की वजह से उन्हें आराम दिया गया है चेन्नई सुपर किंग्स के कोच माइक हसी ने कहा कि पहले तो केदार जाधव बाहर हो गए और अब फाफ डू प्लेसी को चेन्नई की टीम बाहर नहीं देखना चाहती इसलिए उन्हें आराम दिया गया है ताकि वह आईपीएल के आने वाले मैचों में टीम का हिस्सा बन सके.

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम: महेंद्र सिंह धोनी कप्तान, जैन ब्रावो, सुरेश रैना, हरभजन सिंह,इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर,मुरली विजय, सैंटनर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.