मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है यहां तक कि उन्हें भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया है. क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह पूजा जाता है ऐसे में यदि कोई सचिन तेंदुलकर को कुछ कह दे तो क्रिकेट फैंस को यह बात बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती किंतु इस बार किसी विदेशी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने सचिन तेंदुलकर का अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके अपमान किया है.आपकी जानकारी के लिए बता दें चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 29 अप्रैल को एक ट्वीट किया गया था जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर की फोटो पोस्ट की गई थी और उसके नीचे टेक्स्ट में लिखा था रमेश एंड सुरेश. उसके बाद यह लिखा जाना क्रिकेट फैंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Ramesh and Suresh ?#whistlepodu pic.twitter.com/MIPjSmb88g
— Chennai Super Kings – Mask P?du Whistle P?du! (@ChennaiIPL) April 29, 2018
आपको बता दें रमेश, सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम था इसीलिए सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है इसलिए क्रिकेट फैंस को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने ट्विटर पर ही चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया और अलग-अलग तरह ट्वीट करके नाराजगी जाहिर की.
It's disgusting…..
— pushkraj patil (@pushkrajpatil1) May 2, 2018
This is so unprofessional.. delete this post.
— Paresh Dabir (@pd_247) May 2, 2018
Life ban for this post
— Mourya Sashank (@mouryasasank) May 2, 2018