हरदोई – भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार गरीब किसानो के कर्ज माफ करने के अपने वादे के अनुसार हरदोई में किसानो को ऋणी माफी के प्रमाण पत्र जनपद के प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अनिल राजभर ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुवात करते प्रमाणपत्र वितरित किये जहा पर पुरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने पूरे इंतजाम किये थे तो प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था की थी और कार्यक्रम में करीब 5500 सौ से ज्यादा किसानो को प्रमाण पत्र बांटे गये और प्रमाण पत्र वितरण में किसानो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली
ऋणी माफ़ या मजाक
कार्यक्रम में कुछ किसानो को जो प्रमाण पत्र दिये गये उन में किसानो का जो कर्ज माफ हुआ है उसकी उतनी धनराशि उनके ऊपर की गई खर्च की गई धनराशि से कई गुना कम थी जिसमे जिन किसानो का कर्ज माफ हुआ उन मे कुछ किसानो का 22 पैसा 10 पैसा 10 रुपये 16 रुपये 9 पैसा आदि का कर्ज माफ हुआ इन लोगो पर शासन प्रशासन ने सैकड़ो रुपये लाने लेजाने के लिये खर्च किये थे
अन्नदाताओ का अपमान कुत्तो की तरह फेके भोजन के पैकेट
कार्यक्रम के बाद किसानो के खाने की व्यावस्था की गई थी लेकिन सुबह घर से जल्दी निकले भुखे प्यासे किसानो को प्रमाण पत्र मिलते ही सब्र का बांध टूट गया और लंच के पैकेट वितरण में धकामुकी शुरु होगई पैकेट बांट रहे लोगो ने लंच पैकेट फेकना शुरु कर दिया जिससे कई किसान घायल भी हो गये पैकेट फेके जाने से किसी को तीन से चार तो किसी को एक भी नही मिला
पहले होती लंच पैकेट का वितरण तो नही मचती भगद्ड़
लंच पैकेट का वितरण प्रमाण पत्र के साथ अगर होता तो भगदड़ मचने के नौबत ही नही आती इस दौरान भाजपा नेताओ के साथ विधायक , दोनो सांसद और आदि लोग और किसान मौजूद रहे
[स्रोत- लवकुश सिंह]