हरदोई- कछौना थाना क्षेत्र से निकली शारदा नहर (डबल नहर) से गौवंश बरामद होने से ईलाके में हडकम्प मच गया। मौके पर हिंदू संगठनो के कार्यकर्ता पहुचे। बताते चले इस समय वर्तमान में आवारा गौवंश की दशा अत्यंत ही ख़राब है। कृषि कार्य में उपयोग न होने के कारण पशु पालकों इन्हे छुट्टा छोड़ दिया है।
वही ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्ज़ा व वनों के ख़त्म होने से आवारा गौवंश किसानों की फसल को नुकसान पहुँचा रहे है। जिससे किसान फसल बचाव के लिये ब्लेट युक्त तार लगा रखे है। जिनसे आये दिन कोई न कोई पशु चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल होकर तड़प-तड़प कर मर रहे है।
जिससे गौतस्कर आसानी से अपना कार्य पूरा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को शारदा नहर के लखनऊ ब्रांच के कछौना क्षेत्र के समसपुर पुल में ग्रामीण ने दो दर्जन से अधिक गौवंश के सिर व पैर नहर में कटे पड़े दिखाई दिये । जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी । कछौना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। इसी दौरान किसी ने हिंदू वाहिनी संगठन को खबर दे दी ।
संगठन के पदाधिकारी सूरज पाण्डेय अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुच कर ठोस कार्यवाही कराने के लिये अडिग हो गये। पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये। और प्रभारी निरीक्षक ने जितेंद्र मोहन सरोज ने मामले को उपजिलाधिकारी सण्डीला आशीष सिंह को अवगत कराया सण्डीला एसडीएम आसीष कुमार ने क्षेत्राधिकारी बघौली, थाना बघौली, व कोतवाली सण्डीला कोई किसी अनहोनी घटना की अशंका के लिए मौके पर लेकर पहुचे।
उन्होने कार्यकर्ताओ को ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। गौवंश को चौकीदारों व हिन्दू वाहिनी कार्यकर्ताओ के प्रयास से नहर से गौवंश के २४ सिर व पैर लगभग 100, खाले 21बरामद किये गये। एसडीएम सण्डीला ने प्रभारी चिकित्शाधिकारी पशु चिकित्शाधिकारी से डॉक्टरी परिक्षण कर जेसीबी से गढ्ढा खुदवा कर सिर व पैर, खाले दफना करा दी।
बताते चले की क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बंजारों द्वारा गाँवो से गौवंशो को एकत्र करके टुटियार, सुजानपुर, मल्हपुर, काटियाऊ, आदि गाँवो के जंगल से लादकर गौतस्करी करने के मामले प्रकाश में लगातार आते रहे है। जिसमें स्थानीय पुलिस हमेशा उदासीनता बरतती चली आ रही है। जिससे लोगो में आक्रोश की भावना है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]