उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यही आदित्यनाथ की समस्याएँ दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं अभी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चो की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ कि फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया राजकीय चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है.[Image Source: ANI]
फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया राजकीय चिकित्सालय में कतिथ तौर पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण महीने भर में 49 बच्चो की मौत हो गयी हैं. ऐसा ही मामला गोरखपुर में 10 से 12 अगस्त के बीच देखा गया था जब ऑक्सीजन की कमी के कारण 36 बच्चो की मौत हो गयी थी
Farrukhabad: 49 children died in Ram Manohar Lohia Rajkiya Chikitsalay in a month, allegedly due to oxygen&medicines shortage, probe ordered pic.twitter.com/0SxDacZu7h
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2017
फरूखाबाद के डॉक्टर राममनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में कथित तौर पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक महीने में 49 बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि इससे पहले गोरखपुर में भी 10 से 12 अगस्त के बीच ऑक्सीजन की कमी से 42 बच्चों की मौत हो गई थी।
[ये भी पढ़ें: पिछले 3 दिनों में BRD अस्पताल में हुई 42 बच्चों की मौत]
बच्चो के परिजनों में काफी रोष भरा हुआ हैं शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने मामले की पूर्ण से जाँच के आदेश दिए और आश्वसन दिया हैं कि दोषियों कि बख्शा नहीं जायेगा.