टेस्ट मैचों में सबसे जल्दी 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Bowlers who take 250 wickets in Test matches

वकार यूनिस – 51 टेस्ट:

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस को सबसे ख़तरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है. बल्लेबाजों के दिलों में उनकी गेंदबाजी का डर था. वाकर यूनिस ने अपने 51वें टेस्ट मैच में 250 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. उन्होंने यह उपलब्धि 6 मार्च, 1998 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में हासिल की थी.

एलन डोनाल्ड – 50 टेस्ट:

एलन डोनाल्ड ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 250 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. एलन डोनाल्ड ने अपना 250वा विकेट 1998 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दोरान डरबन में लिया था. अपने 50वें टेस्ट मैच के बाद एलन डोनाल्ड ने केवल 22 टेस्ट मैच और खेले और इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 72 टेस्ट मैचों के अपने पूरे टेस्ट कैरियर में, डोनाल्ड ने 22.25 के एक जबरदस्त औसत से 330 विकेट लिए.

डेल स्टेन – 49 टेस्ट:

निस्संदेह डेल स्टेन इस पीढ़ी के सबसे बड़े तेज गेंदबाज है. डेल स्टेन ने अपना पहला टेस्ट मैच 17 दिसम्बर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. डेल स्टेन अपने 49वें टेस्ट मैच में 250 टेस्ट विकेट हासिल किए थे. डेल स्टेन ने 15 दिसंबर 2011 को सेंचुरियन में श्रीलंका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

डेनिस लिली – 48 टेस्ट:

डेनिस लिली ने 7 फरवरी 1981 को भारत के खिलाफ अपने 48वें टेस्ट मैच में ये मील का पत्थर हासिल किया था. डेनिस लिली ने यह कारनामा मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में किया था. 1971 से 1984 तक डेनिस लिली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 70 टेस्ट मैच खेले. इस दोरान इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 23.92 के औसत से 355 टेस्ट विकेट लिए.

रविचंद्रन अश्विन – 45 टेस्ट:

रविचंद्रन अश्विन इस समय भारत के सबसे ख़तरनाक गेंदबाज़ है. गेंदबाजी के साथ-साथ आश्विन ने अपनी बल्लेबाज़ी से भी भारत को कई बार मुश्किलों से निकला है. रविचंद्रन अश्विन के नाम सबसे जल्दी 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है. रविचंद्रन अश्विन ने मात्र अपने 45वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया. आश्विन ने यह उपलब्धि हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.