• विद्या बालन (बेगम जान): विद्या बालन की अदाकारी का हर कोई दीवाना है. यह फिल्म बंगाली में पहले बन चुकी थ और इसका हिंदी में रीमेक के लिए विद्या बालन को चुना गया था. इस फिल्म के विद्या ने राइफल भी चलाना सिखा. हालांकि इस फिल्म में विद्या की अदाकारी तो बहुत खूब रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बेगम जान की जान ही निकल गयी. फिल्म की इंडिया और पाकिस्तान के बटवारे के वक़्त की है, दोनों देशों के बटवारे के बीच विद्या का कोठा आ जाता है. इस फिल्म में आपको विद्या बदूंक चलती हुई नजर आएंगी.
• कंगना रनौत (रिवॉल्वफर रानी): कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है, जो कुछ भी बोलने से डरती नहीं है, और हर कोई इनकी इसी अदा पर फिदा हो जाता है. अब बात करें कंगना की इस फिल्म ‘रिवॉल्वनर रानी’ की तो इस फिल्म में कंगना ने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म में कंगना ने लेडी गैंगस्टलर यानि अलका सिंह का किरदार बखूबी निभाया था और इस फिल्म में कंगना का काफी बोल्ड अंदाज़ भी देखने को मिला है. इस फिल्म को साई कबीर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपना कमाल दिखने में भी नाकाम रही थी.
• माधुरी दीक्षिमत (गुलाब गैंग): काफी लम्बे के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद माधुरी ने इस फिल्म से कमबैक तो किया ही लेकिन इस कमबैक में उनका अंदाज़ देखने लायक है. कैसे वो इस फिल्म में अपनी गैंग के साथ मिलकर दूसरों को धुल चटाती है. माधुरी दीक्षित इस फिल्म में गैंगस्टर रज्जो के किरदार में थी. यह गैंग उन महिलायों की मदद करता है जिन पर जुर्म होते है. इस फिल्म माधुरी के अपोजिट जूही चावला भी अहम किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म को सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया था.
• शबाना आजमी (गॉडमदर): साल 1999 में एक फिल्मज आई थी ‘गॉडमदर’. इस फिल्म का निर्देशन विनय शुक्लार ने किया था और इस फिल्म में शबाना आजमी ने गैंगस्ट र का किरदार निभाया. अपने पति (मिलिंद गुनाजी) की हत्या के बाद, शबाना आज़मी अपनी राजनीतिक भूमिका निभाती है और अपना रास्ता खुद चुनती है. अगर आप शबाना आजमी के फैन तो यह फिल्म आपके देखने लाया है.
• सीमा बिस्वास (बैंडिट क्वीतन): साल 1994 में आई इस फिल्म नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया था. हालांकि फिल्म में अश्लील सीन होने के कारण यह फिल्म काफी विवादों में घिरी रही लेकिन फिर भी इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया. सीमा बिस्वास ने इस फिल्म में लेडी गैंगस्टर्स् का किरदार निभाया था. यह फिल्म फूलन देवी के जीवन पर बनी थी. इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर के द्वारा किया था.
• नंदिता दास (सुपारी): यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म में नंदिता दास ने ममता शेकरी का किरदार निभाया था. इस फिल्मे नंदिता दास यानि ममता शेकरी एक लेडी डॉन का किरदार निभाती है. नंदिता के अलावा इस फिल्म में उदय चोपड़ा और राहुल देव भी अहम भूमिका में थे. साल 2003 में आई यह फिल्म एक क्राइम बेस्ड स्टोरी थी.