बॉलीवुड की इस दुनिया में फिल्मों को लेकर हमेशा से ही एक दुसरे से मुकाबला रहा है. लेकिन हम इस बात का अंदाज़ा बिलकुल नहीं लगा सकतें इस बॉलीवुड दुनिया में कब क्या हो जाये. आपको पता भी नहीं होगा कि कौन सी फ़िल्म आपके बारे में दूसरों को बताएगी और कोन सी एक फिल्म आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है. लेकिन कभी-कभी, स्टार्स केवल एक हिट फिल्म का हिस्सा बनने का मौका नहीं गंवाते, बल्कि अपने करियर को भी जोखिम में डालते हैं. आइये जानते है इन अभिनेताओं ने किन किन सुपरहिट फिल्मों से इंकार करके अपने पैर पर खुद कुलाड़ी मार ली. इनके इनकार करने के बाद ये फ़िल्में सुपरहिट तो साबित हुई इसके साथ साथ यादगार भी बन गई.
जब सैफ अली खान ने राज बनने से किया इनकार
साल 1995 में आई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है इस फिल्म की दीवानगी आज भी लोगों में इतनी है कि जब भी यह फिल्म आती है तो लोग देखते है. शाहरुख और काजोल की एक्टिंग ने उनके फैन्स को दीवाना बना दिया था. शाहरुख खान की एक्टिंग को देखकर अब ऐसा लगता है की यह फिल्म सिर्फ शाहरुख के लिए ही बनी थी. शाहरुख की कल्पना हम सैफ अली खान से कर भी नहीं है. अगर सैफ से इस फिल्म से इनकार न किया तो आज सैफ की इमेज कुछ और ही होती.
करीना कपूर खान ने हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी बनने से किया था इनकार
1999 में संजय लीला बंसाली के द्वारा बनाई गई फिल्म हम दिल दे चुके सामान में नंदिनी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. क्या आपको पता पहले यह किरदार करीना कपूर खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने यह किरदार निभाने से इनकार करके वो खुद भी जानती है उन्होंने कितनी बड़ी गलती की थी.
ऋतिक रोशन ने दिल चाहता है में आकाश की भूमिका निभाने से किया था इनकार
तीन दोस्तों को ज़िन्दगी पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. आकाश की भूमिका निभाने वाले आमिर खान इस रोल के बिलकुल परफेक्ट साबित हुए उन्होंने अपने फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बता दें की आकाश नाम का किरदार मूल रूप से ऋतिक रोशन के लिखा गया था. लेकिन इस रोल के आमिर ने झट से हाँ कर दी थी और इसी तरह दगुग यानि ऋतिक ने हाथों से एक हिट फिल्म निकल गयी. हम आज भी हैरान की उन्होंने प्रेम की दिवानी हूं जैसी फिल्म को करने के लिए हाँ कर दी थी.
अरमान कोहली ने दीवाना को किया इनकार और शाहरुख को बना दिया सुपरस्टार
साल 1992 में आई फिल्म दीवाना में शाहरुख का किरदार निभाने के लिए अरमान कोहली को चुना गया था. लेकिन उन्होंने इस किरदार को निभाने से साफ़ इनकार कर दिया था. लेकिन अपने इस फैसले को लेकर अरमान भी पछताते होंगे.
कैटरीना कैफ ने चेन्नई एक्सप्रेस को ठुकरा दिया था
जब बात आती है रोमांस के किंग शाहरुख खान की तो कोई कैसे उनके साथ काम करने से इनकार कर सकता है. जी हाँ चेन्नई एक्सप्रेस में मीना नाम का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग से सबका मन मोह लिया. बता दें कि पहले यह किरदार कटरीना कैफ को निभाने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार करके अपने लाइफ से एक और हिट फिल्म गवा दी.
करीना कपूर खान ने गोलियां की रासलीला:राम-लीला में लीला बनने से किया था इनकार
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच की केमिस्ट्री को उनके फैन्स से बेहद पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल भी दिखाया. लेकिन अगर करीना कपूर खान ने इस फिल्म को करने से इनकार न किया होता शायद हमे दीपिका और रणवीर की खुबसूरत जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना के मौका न मिलता.
ऋतिक रोशन ने स्वदेस में मोहन भार्गव की भूमिका से किया था इनकार
जी हाँ कुछ फिल्मों शाहरुख खान के लिए ही बनी होती है. मोहन भार्गव की भूमिका को शाहरुख इतनी अच्छी तरह से निभाया था कि ऐसा लग रहा था की यह रोल सिर्फ शाहरुख के लिए ही बना था. इस फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर ने इस रोल के लिए पहले ऋतिक रोशन को चुना था लेकिन उनके मना करने पर इस किरदार को शाहरुख ने निभाया.
शाहरुख खान से मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. बनने से किया था इनकार
संजय दत्त ने मुन्ना भाई का किरदार इतनी अच्छी तरह से निभाया था की उनके अलावा इस किरदार में कोई और फिट हो ही नहीं सकता था. लेकिन फिर भी यह फिल्म पहले शाहरुख खान को ऑफर की गयी थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका गवा दिया. संजय दत्त के अलावा हम इस फिल्म में किसी और की कल्पना भी नहीं कर सकतें है. राजकुमार हिरानी की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
सलमान खान ने बाजीगर बनने से किया इनकार
शाहरुख खान का वो डायलॉग आज भी आपको याद होगा “कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते है”. जी हाँ अगर सलमान खान ने यह रोल किया होता तो शायद बात ही कुछ और होती लेकिन शाहरुख ने ने इस किरदार को निभा कर सबके दिलों में अपनी खास इमेज बना ली है. कहते है इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है.
ट्विंकल खन्ना ने कुछ कुछ होता है में टीना की भूमिका को ठुकरा दिया था
रानी मुखर्जी आज भी ट्विंकल खन्ना को धन्यवाद करती होंगी क्योंकि अगर ट्विंकल ने इस किरदार को निभाने से इनकार न किया तो आज रानी मुखर्जी हिट साबित न होती. ट्विंकल ने इसके बारे में एक टॉक शो पर भी बात की थी उन्होंने रानी मुखर्जी उनके खेल को बचा सकती है. टीना की भूमिका से इनकार करने के बाद ट्विंकल ने रानी को एक बड़ी हिट का हिस्सा बनाया.