हरदोई- निकाय चुनाव में हरदोई जनपद में भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है जनपद में केवल एक सीट ही भाजपा बचा सकी है। चुनाव में योगी सेना के कार्यकर्ताओ ने एक सर्वे किया था जिसमे कार्यकर्ताओ ने जिले में भाजपा की बुरी तरह से हार तय बताई थी। और जिला नेतृत्व को जुम्मेदार ठहरते हुए टिकट बाटवारे में भाजपा विधायको से कोई राय न लेना और जिला अध्यक्ष के द्वारा अपने चहेतो को टिकट देने के कारण जिले में भाजपा की बुरी तरह से हार बताई थी।आज मतगणना के बाद सिद्ध भी हो गया। योगी सेना की कार्यकर्ताओ ने कहा था कि जिन कार्यकर्ताओ के दम पर भाजपा ने 2017 के चुनाव में 8 में 7 सीटो पर भारी अंतर से जीत दर्ज की थी तो कही न कही इस चुनाव में जमीन कार्यकर्ताओ की नराजगी भी बताई गई है। योगी सेना के एक कार्यकर्ता ने बताया है कि अगर भाजपा की यही रणनीति आगे भी रही तो 2019 के चुनाव में इससे भी बुरे परिणाम देखने को मिल सकते है।
योगी सेना के कार्यकर्ताओ ने खास कर जिला अध्यक्ष को को ही जुम्मेदार ठहराया था। जिले में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने मतदान से ठीक एक दिन पहले जनपद में चुनाव रैली की थी लेकिन उनकी रैली बेकार साबित हुई और जिले में एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]