नेताओं की गुंडागर्दी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसका एक वाक्या झारखंड के लातेहार जिले में देखने को मिला जब एक बीजेपी नेता ने गाड़ी से नेम प्लेट कटवा रहे डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर को बीच सड़क में घुसा मार दिया और गाली गलौच की.आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि सरकारी प्रावधान के तहत मंगलवार को डीटीओ एफ बारला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट जिला 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष के निजी वाहन से नेम प्लेट हटाने गए थे और जब डीटीओ एफ बारला गाड़ी से नेम प्लेट हटाने लगे तभी वहां बीजेपी नेता राजधानी यादव दौड़ते हुए हैं और वीडियो ऑफिसर से मारपीट करने लगे.
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस प्रकार आते ही राजधानी यादव ने किसी भी बात को सुने बिना आते ही अधिकारी को मारना शुरू कर दिया तथा गाली-गलौज देते हुए कहा कि इस बात का नोटिस क्यों नहीं दिया गया है.
#WATCH Latehar: BJP leader Rajdhani Yadav slaps and argues with District transport officer over removal of a nameplate from his personal car. Yadav was later arrested. #Jharkhand pic.twitter.com/TPOBmqwUWv
— ANI (@ANI) January 17, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट द्वारा नेम प्लेट मामले पर पहले ही फैसला आ चुका है और नेमप्लेट हटाने के आदेश भी दिए गए हैं और यह बात अखबार में भी प्रकाशित की गई थी. मगर राजधानी यादव ने बिना किसी बात को सुने आते ही अधिकारी से मारपीट की.
इस मामले की रिपोर्ट अधिकारियों ने प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई और रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ देर बाद ही राजधानी यादव की गिरफ़्तारी भी कर ली गयी.