फिर भी

गाड़ी से नेम प्लेट हटवा रहे अधिकारी को बीजेपी नेता ने जड़ा घुसा

नेताओं की गुंडागर्दी दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसका एक वाक्या झारखंड के लातेहार जिले में देखने को मिला जब एक बीजेपी नेता ने गाड़ी से नेम प्लेट कटवा रहे डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर को बीच सड़क में घुसा मार दिया और गाली गलौच की.BJP leader hit a transport officerआपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि सरकारी प्रावधान के तहत मंगलवार को डीटीओ एफ बारला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट जिला 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष के निजी वाहन से नेम प्लेट हटाने गए थे और जब डीटीओ एफ बारला गाड़ी से नेम प्लेट हटाने लगे तभी वहां बीजेपी नेता राजधानी यादव दौड़ते हुए हैं और वीडियो ऑफिसर से मारपीट करने लगे.

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस प्रकार आते ही राजधानी यादव ने किसी भी बात को सुने बिना आते ही अधिकारी को मारना शुरू कर दिया तथा गाली-गलौज देते हुए कहा कि इस बात का नोटिस क्यों नहीं दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट द्वारा नेम प्लेट मामले पर पहले ही फैसला आ चुका है और नेमप्लेट हटाने के आदेश भी दिए गए हैं और यह बात अखबार में भी प्रकाशित की गई थी. मगर राजधानी यादव ने बिना किसी बात को सुने आते ही अधिकारी से मारपीट की.

इस मामले की रिपोर्ट अधिकारियों ने प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई और रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ देर बाद ही राजधानी यादव की गिरफ़्तारी भी कर ली गयी.

Exit mobile version