हरदोई- भाजपा जिलाध्यक्ष का विवादों से गहरा नाता जुड़ता जा रहा है हर रोज नये नए विवाद बढ़ाते ही जा रहे है. और एक बाद एक विवाद होता जा रहा है जो क्रम टूटने का अभी फिलहाल नाम नही ले रहा है ताजा मामला डिप्टी सीएम के जिले के दौरे के दौरान बिलग्राम मल्लावा से भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु के घर का है जहा डिप्टी सीएम विधायक के भाई के म्रत्यु पर शोक संवेदन प्रकट करने पहुचे थे.
जहा पर सूबे डिप्टी व् मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर विधयाक के समाने बीजेपी जिला अध्यक्ष के बैठने का तरीका कही न कही उनको सत्ता के नशे में चूर दीखता है उनके बैठने के तरीके से महसूस हो रहा था की जनाब किसी बहुत ही रुतबा दिखाने वाली जगह पर बैठे थे लेकिन मौक़ा था दुःख की घड़ी में डिप्टी सीएम का विधायक के परिवार को सांत्वना देने का ऐसे में जिलाध्यक्ष की करतूत भाजपा को शर्म सार करती है.
ये कोई पहला मामला नहीं है भाजपा जिलाध्यक्ष इससे पहले भी कई मामले प्रकाश आ चुके है इसी बार 26जनवरी को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगान के समय जिलाध्यक्ष महोदय ने खड़े होना मुनासिब नहीं समझा था. कार्यकर्ता उन पर तानाशाह की तरह काम करने, कार्यकर्ताओ का अपमान करना, आदि तमाम आरोप भाजपा जिलाध्यक्ष पर लग चुके है.
लेकिन इस बार के कृत्य से ये तो साफ़ हो गया की सत्ता के नशे में मर्यादा और संस्कार भूले बीजेपी के जिलाध्यक्ष,शोक संवेदना प्रगट करने गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व प्रभारी मंत्री व विधायक के सामने बेअन्दाज दिखे जिलाध्यक्ष हरदोई में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है भाजपा जिलाध्यक्ष की तस्वीर,मल्लावां से विधायक आशीष सिंह आशु के घर पर की है.
[स्रोत- लवकुश सिंह]