भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है जिसमें बेहद ही चौकाने वाले वायदे किए गए हैं. शायद इससे पहले किसी चुनाव में पार्टी ने ऐसा वादा किया हो जिस तरह का वादा बीजेपी ने किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें BJP ने अपने घोषणापत्र में कर्नाटक की महिलाओं को स्मार्टफोन देने का वादा किया है साथ ही साथ जिस महिला की भी शादी होगी उसे मंगलसूत्र भी दिया जाएगा.
12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2018 की वोटिंग होनी है इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है जिसमें कर्नाटक की महिलाओं के लिए खास वादे किए गए हैं आइए आपको एक-एक करके सारे वादे बताने जा रहे हैं.
1: कर्नाटक की महिलाओं को 2 लाख तक के कर्जे पर 1% का ब्याज लगेगा.
2: BPL परिवार की महिलाओं को BJP सरकार फ्री में स्मार्टफोन मुहैया करायेगी.
3: कर्नाटक की जिन महिलाओं की शादी होगी उनकी शादी के मौके पर बीजेपी सरकार उन्हें 3 ग्राम का मंगलसूत्र देगी.
4: सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10-10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी.
5: कर्नाटक में बीजेपी सरकार सिंचाई योजना के लिए डेढ़ लाख करोड रुपए का खर्चा करेगी.
6: कर्नाटक के किसानों को पंप सेट के लिए कम से कम 10 घंटे बिजली मुफ्त मिलेगी.
7: बीजेपी सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए 250 करोड रुपए खर्च करेगी.
8: बीजेपी सरकार कर्नाटक के पूरे राज्य में 300 से ज्यादा अन्नपूर्णा कैंटीन खोलेगी.
9: महिला और छोटे बच्चों के लिए पूरे राज्य में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.
10: 400 से ज्यादा ST कास्ट के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए मदद मिलेगी.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं पर ज्यादा ध्यान दिया है क्या आपको लगता है कर्नाटक में सिर्फ महिलाओं के ही ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए दूसरी चीजों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है या सिर्फ बीजेपी सरकार कर्नाटक में महिलाओं को प्रलोभन देकर अपनी सरकार बनाना चाहती है कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए.