आने वाले है नए बेहतरीन फोन

new mobile phones coming

हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कई नए मोबाइल्स की घोषणा की गयी है. जिसमे नोकिया 3310 की रेलौन्चिंग सबसे चर्चित रही. जहाँ विश्व में कई तरह के मोबाइल आ रहे है. एसे में हमने आपके के लिए भारत में भविष्य में लांच होने वाले सबसे बेहतरीन मोबाइल्स की लिस्ट बनायीं है.

Coolpad cool 1

Coolpad परिवार का यह नवीनतम संस्करण अब भारत में सबसे बहतरीन बजट स्मार्टफोन में से एक है. Specs:डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p soc: Qualcomm स्नैपड्रैगन 612 रेम: 4GB स्टोरेज: 32GB कैमरा: 13MP, 8MP बैटरी: 4000mAh ओएस: एंड्राइड 6.0.

Oneplus 3T

वन प्लस 3 पहले से ही 30k के अन्दर सबसे अच्छा फोन था और 3टी ने यह मुकाम अपने बहतरीन हार्डवेयर के बल पे हासिल लिया था. Specs:डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p soc: Qualcomm स्नैपड्रैगन 821 रेम: 6GB स्टोरेज: 64/128GB कैमरा: 16MP, 16MP बैटरी: 3400mAh ओएस: एंड्राइड 6.0.1.

LG V20

LG V20 पहला गैर गूगल फ़ोन है जो एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम में चलता है. इस फ़ोन की डिस्प्ले बाकि फोनों से बहुत अच्छी है. Specs:डिस्प्ले: 5.7-इंच, 1440p soc: Qualcomm स्नैपड्रैगन 820 रेम: 4GB स्टोरेज: 32/64GB कैमरा: 16MP, 5MP बैटरी: 3200mAh ओएस: एंड्राइड v7.0

Nubia Z11

नूबिया के फ़ोन अपने बहतरीन कैमरा के लिए जाने जाते है. पर NUBIA Z11 अपनी बहतरीन डिज़ाइन के लिए जाना जायेगा. नूबिया Z11 को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है की आपको इसे देखते ही खरीदने का मन करेगा Specs:डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p soc: Qualcomm स्नैपड्रैगन 820 रेम: 4GB स्टोरेज: 64GB कैमरा: 16MP, 8MP बैटरी: 3000mAh ओएस: एंड्राइड v6.0.1.

HTC 11

2017 में एचटीसी 10 का अपग्रेडेड संस्करण एचटीसी 11 लांच हो सकता है. अभी इस फ़ोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है. पर जितना बताया गया उसके मुताबिक इसके फीचर कई फोनो को कड़ी टक्कर देंगे. Specs:डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1440p soc: Qualcomm स्नैपड्रैगन 835 रेम: 8/6GB स्टोरेज: 64/128/256 GB कैमरा: 12MP, 12MP बैटरी: 4100mAh ओएस: एंड्राइड v6.0.1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.