सभी क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी मजेदार खबर है अगर आप क्रिकेट को मैदान में जाकर देखना पसंद करते हैं तो आपके पास लखपति बनने का शानदार मौका है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैच देखने के लिए तो टिकट लेना पड़ता है फिर हम लखपति कैसे बन सकते हैं. जी हां अगर आप मैदान में बैठे हुए क्रिकेट मैच का आनंद ले रहे हैं और उसके साथ-साथ आपको यह कहा जाए कि आप लखपति बन सकते हैं तो कैसा रहेगा. यह सुनकर आपको अब और भी ज्यादा जानने की इच्छा हो रही होगी कि यह कैसे संभव है.क्रिकेट की दुनिया में एक बहुत ही अच्छी कहावत है कैच पकड़ा मैच जीतो, लेकिन इस कहावत का मतलब यहां थोड़ा सा बदल लेते हैं कैच पकड़ो लखपति बनो. दर असल में न्यूजीलैंड की टुई कंपनी सीमित ओवर के क्रिकेट मैच के दौरान एक प्रतियोगिता चलाती है जिसके अंतर्गत कोई भी दर्शक बल्लेबाज के द्वारा लगाए गए छक्के को एक हाथ से कैच करता है तो उसे 50 हजार न्यूजीलैंड डॉलर दिए जाते हैं. इस राशि को अगर भारतीय करेंसी के अनुसार बदला जाए तो यह रकम लगभग 22 लाख रुपए हो जाती है.
सभी क्रिकेट फैंस के पास है लखपति बनने का मौका
टुई न्यूजीलैंड की कंपनी है जिसने अपने प्रचार के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कराने का फैसला किया है इससे पहले भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं टुई कंपनी करा चुकी है. इस प्रतियोगिता के लिए कुछ शर्ते हैं जो भी दर्शक एक हाथ से कैच पकड़ेगा उसे टुई कंपनी की टी-शर्ट पहननी होगी. जो भी दर्शक बल्लेबाज के द्वारा लगाए गए छक्के को एक हाथ से कैच करेगा उसे कंपनी 22 लाख रुपए देगी यानी हर क्रिकेट फैंस के पास लखपति बनने का शानदार मौका है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें न्यूजीलैंड के घरेलू सीजन में अगले 1 साल में लगभग 23 वनडे और टी-20 मैच खेले जाएंगे इस के दौरान आपके पास कई बार गेम आ सकती है अगर आपने एक हाथ से कैच को पकड़ लिया तो आपको मिलेंगे पूरे 22 रुपए और आप सेकंड में लखपति बन जाएंगे.