BCCI पुरस्कार 2017: कोहली ने जीता लगातार तीसरी बार ये अवार्ड देखे पूरी सूची

कोहली ने जीता लगातार तीसरी बार ये अवार्ड देखे पूरी सूची

बीसीसीआई द्वारा सालाना अवॉर्ड्स समारोह-2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को सम्मानित किया गया, 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए पॉली उमरीगर सम्मान से कोहली को नवाज गया.

कोहली 3 बार ये अवार्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है अश्विन को वेस्टइंडीज में 2016 के प्रदर्शन के लिए सीके नायुडु पुरस्कार मिला. भारतीय ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्र्विन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने दिलीप सरदेसाई अवार्ड से भी नवाजा गया है.

अश्र्विन को यह दूसरी बार दिया गया है. यह सम्मान दो बार पाने वाले अश्र्विन पहले भारतीय क्रिकेटर हैं बता दें कि अश्र्विन ने पिछले दिनों कपिल देव के 37 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था, विराट कोहली ने सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह शुरुआती दिनों से ही सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने का उद्देश्य लेकर चल रहे थे.

वही कोहली ने अपने ऊपर हुई उन सभी टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि, मेरे करियर की शुरुआती दिनों से लेकर अब तक कोई लोग मेरे खेल पर सवाल उठाते है लेकिन मुझे खुद पर भरोसा है, मै हर रोज़ 120 प्रतिशत मेहनत करता हूं, जिसके लिए मुझे किसी को जवाब देने की ज़रूरत नही है.

मध्यप्रदेश के अंपायर नितिन मेनन को बीसीसीआई का सर्वश्रेष्ठ घरेलू अंपायर का पुरस्कार दिया गया इसी तरह मप्र के जलज सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर चुना गया इन दोनों को पूर्व भारतीय कप्तान बिशनसिंह बेदी ने पुरस्कृत किया.

इसके अलावा मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ का खिताब मिला है. मुंबई ने इस वर्ष रणजी ट्रॉफी, सीके नायडू ट्रॉफी और महिला प्लेट लीग ग्रुप का खिताब जीता. साथ ही कूच बिहार ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं की वनडे एलीट समूह में वह उप-विजेता रहा.

यह है विजेताओं की पूरी सूची:

कॉल. सिके नायुडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: राजिंदर गोयल, पद्माकर शिवलकर
महिलाओं के लिए बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: शांता रंगास्वामी
बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड्स: विवि कुमार, लेट रमाकान्त देसाई
पॉली उमरीगर पुरस्कार: विराट कोहली
दिलीप सरदेसाई पुरस्कार (वेस्टइंडीज श्रृंखला, 2016 में भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए): रविचंद्रन आश्विन
लाला अमरनाथ पुरस्कार (रणजी ट्रॉफी 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर): जलज सक्सेना (मध्य प्रदेश)
लाला अमरनाथ पुरस्कार (घरेलू क्रिकेट-सीमित प्रतियोगिताओं 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर): अक्सर पटेल (गुजरात)
माधवराव सिंधिया पुरस्कार (रणजी ट्रॉफी 2015-16 में सर्वोच्च स्कोर): श्रेयस अय्यर (मुंबई)
माधवराव सिंधिया पुरस्कार (रणजी ट्रॉफी 2015-16 में सर्वाधिक विकेट लेने वाला): शाहबाज नदीम (झारखंड)
एमए ए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर -23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2015-16 में सर्वोच्च स्कोर): जय बिस्टा (मुंबई)
एमए ए चिदंबरम ट्रॉफी (अंडर -23 कर्नल सीके में सर्वाधिक विकेट लेने वाले) नायडू ट्रॉफी 2015-16): सत्यजीत बचव (महाराष्ट्र)
एनकेपी साल्वे पुरस्कार (2015-16 में अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर): अरमान जाफर (मुंबई)
एनकेपी साल्वे पुरस्कार (2015-16 में अंडर -19 कूच बिहार ट्राफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाला): निनाद रथव (बड़ौदा)
राज सिंह डुंगरपुर पुरस्कार (2015-16 में अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर): अभिषेक शर्मा (पंजाब)
राज सिंह डुंगरपुर पुरस्कार (2015-16 में अंडर -16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले): अभिषेक शर्मा (पंजाब)
जगमोहन डालमिया पुरस्कार (2015-16 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर(सीनियर)): मिताली राज (रेलवे)
जगमोहन डालमिया पुरस्कार (2015-16 का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर(जूनियर)): दिप्ती शर्मा (उत्तर प्रदेश)
घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर: नितिन मेनन
बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.