तकरीबन 12 साल पहले ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच 17 फरवरी 2005 को T20 इतिहास का पहला मैच खेला गया था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनो से हराया था. तब से लेकर आज तक बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने अपना जोहर दिखाया है और अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. हम आपको बताने जा रहे है T20 के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैट्समैन के बार में.
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 11 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 120 गेंदे होती है यानी देखा जाए तो एक बल्लेबाज के लिए सिर्फ 11 गेंदे के आसपास होती हैं इसी में बल्लेबाज को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.
आज आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने T20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जिस समय ये बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरते है तो बॉलर भी इनके सामने गेंदबाजी करने से डरता है. क्योकि ये बल्लेबाज अपने तरीके से खेल खेलते है कभी भी किसी गेंदबाज या किसी भी स्थिति का दबाव अपने ऊपर नहीं लेते.
ये है टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज हैं-
1- टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम है, मैकुलम ने 71 मैच में 2140 रन बनाएं उनके जीवन का T20 में 123 सर्वाधिक स्कोर रहा.
[ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज]
2- तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे, अब उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया है अपने 80 टी20 मैच में 1889 रन बनाएं 104 उनका का सर्वाधिक स्कोर रहा.
3- प्रचंड फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान कोहली T20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूचि में तीसरे नंबर पर आ गए है अभी उन्होंने सिर्फ 50 मैच खेले हैं जिनमें 1830 रन बनाएं उनका अधिकतम स्कोर 90 रन हैं.
[ये भी पढ़ें: 5 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने T20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए]
4- न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने अपने करियर में 61 टी20 मैच खेले है जिसमे गुप्टिल ने 1806 रन बनाए उनका अधिकतम स्कोर 101 रन रहा, कोहली ने श्रीलंका के खिलाप एक मात्र टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन को पीछे छोड़ा.
5- अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने टी20 करियर में 58 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 1779 रन बनाएं इनका एक पारी में अधिकतम स्कोर है 118 रहा.
इन 5 बल्लेबाजों के बारे में आपकी क्या राय है…