जिस फिल्म का लोगों ने इतने दिनों तक इंतजार किया आज वो दिन आ ही गया. जी हाँ आज सभी सिनेमाघरों में फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज़ हो चुकी है. इस अच्छी खबर के साथ एक दुःख की खबर यह भी सामने आ रही है की चेन्नई में फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज़ नहीं हो पाई है.
ख़बरों के मुताबिक चीनी में सिनेमाघरों के बाहर दर्शको ने हंगामा मचा रखा है क्योंकि ‘बाहुबली 2’ रिलीज नहीं हुई है और सभी का पैसा डूब चुका है. बता दें कि ज्यादातर सिनेमाघरों में फिल्म का शो सुबह 8.30 से स्टार्ट हो जाते है.
इस्सी बात को सोचकर चीनी में बाहुबली 2 के देखने के लिए उनके फैन्स सुबह की टिकट ज्यादा पैसे में खरीदकर इस फिल्म को सबसे पहले देखकर मजा लेने वाले थे लेकिन उनके अरमानो पर पानी पड़ गया है. क्योंकि चेन्नई में अभी तक यह फिल्म शुरू नहीं हुई है. सारे मॉर्निंग शो केंसल कर दिए गए हैं. इस सभी जिसने भी इस फिल्म की टिकट ज्यादा पैसे में खरीदी थी उन सब लोगों का डूब चुका है. हालांकि मौके पर पुलिस वहाँ की स्तिथी को सम्भाले हुए है.
दरअसल खबरों की माने तो अभी तक चेन्नई के फिल्म डिस्ट्रीब्युटरों को केडीएम नहीं मिला है. केडीएम का मतलब है ‘की डिलवरी मैसेज’. यानि चेन्नई के डिस्ट्रीब्युटरों और ‘बाहुबली 2’ के प्रोड्यूसर का पैसे का लेनदेन अभी क्लियर नहीं है.
ख़बरों की माने तो फिल्म का शो 11 बजे के बाद शुरू होने की संभावना है. लेकिन जिन लोगों ने सुबह लाइन में लगकर इस फिल्म की टिकट खरीदी है अब उनका पैसा तो डूबा ही बल्कि वो अब यह फिल्म भी नहीं देख पाएँगे. यही कारण है की दर्शक सिनेमा घरों के बाहर हंगामा मचाए खड़े हुए है. देखना यह है क्या वो फिल्म देख पाएँगे. ये उनके पैसे वापस होंगे.