भीमा कोरेगांव द्विशतक महोत्सव में दलितों पर हमला – एक युवक की मौत

भीमा कोरेगांव विजय स्तम्भ के द्विशतक महोत्सव में जुटे भीम कार्यकर्ताओँ पर साजिश के तहत सवर्णों का हमला हमले में एक युवक कि मौत 1 जनवरी 2018 को भीमा कोरेगांव के युद्ध में महार सैनिकों के पराक्रम से मिलीं जीत को सन्मान देने के लिये बने विजय स्तम्भ को अभिवादन करने के लिये देश के कोने-कोने से भीम सैनिक आते है.

Bhima Koregaon

इसी विजय स्तम्भ द्विशतक महोत्सव में दलित समाज के भीम सैनिकों ने निकाले हुए मोर्चे पर सवर्ण समाज के कुछ समाजकंटकों ने हमला किया इसमें शामिल माँ-बहनों पर भी हमला किया गया, इससे दलित और मराठा सवर्ण समाज में संघर्ष पैदा कर झगड़ा लगाने का प्रयास हुआ. यहाँ हमलावरों ने विजय स्तम्भ को अभिवादन देने आये भीम अनुयायियों पर पथराव किया, कई जगहों पे आग लगा दी गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Bhima Koregaon

इससे भीम अनुयायीयों में खासा रोष है. इस घटना से दलित और मराठा समाज में संघर्ष बढ़ाने की साजिश है ऐसा आरोप राज्यमंत्री रामदास आठवले ( आर पी आई ) ने लगाया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस घटना का निषेध कर इसकी जांच के आदेश दे दिये है.

[स्रोत- धनवंत मस्तूद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.