कहते हैं कि अंधेरे में तो साये भी साथ छोड़ देता है, कुछ ऐसा ही हो रहा है कपिल शर्मा के प्रसिद्ध शो, ‘द कपिल शर्मा कॉमेडी शो’ के साथ। जब से हवाई मुसीबत शुरू हुई है, कपिल के सभी साथी एक-एक करके साथ छोड़ रहे हैं। उनके स्थान पर कपिल शर्मा ने कुछ नए और मंजे हुए कलाकार ले कर अपनी शो की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश करी। लेकिन शायद यह कोशिश नाकाफी सिद्ध हो रही है।
हाल ही में, भारती सिंह ने कपिल शर्मा के शो में अपना काम शुरू करके, इस शो की तेजी से गिरती टीआरपी को सम्हालने की कोशिश करी थी। लेकिन शुरू से ही भारती और किकू शारदा, जो खुद इस शो के मजबूत स्तम्भ हैं, की अनबन की वजह से भारती ने शो से वौकाउट कर दिया। हालांकि भारती इन सब बातों को अफवाह बतातीं हैं। लेकिन अगर कहानी यहीं खत्म हो जाती तो हम भारती की बात को मान भी लेते। लेकिन अब सुनने में आया है की अगस्त के दूसरे हफ्ते से भारती इस शो से हमेशा के लिए अलग हो रहीं हैं। इसका कारण बताते हुए भारती बतातीं हैं की कपिल शर्मा के शो में आने से बहुत पहले ही वो एक अन्य शो ‘कॉमेडी दंगल’ को साइन कर चुकीं थीं, और कपिल शर्मा इस बात को जानते थे, की भारती उनके शो को ज्यादा समय नहीं दे पाएँगी। इसलिए अब वो समय आ गया है जब वो अपने वादे के मुताबिक उस शो पर ध्यान दें जो उन्होने पहले शुरू किया था।
[ये भी पढ़ें : कपिल शर्मा ने घटाई अपनी फीस और सुनील ग्रोवर ने कर दी डबल]
अगर सब कुछ ठीक होता, तो भारती की बात में दम नज़र आता और कुछ भी गलत होने का अंदेशा नहीं होता। लेकिन जिस तरह से कपिल शर्मा के शो की गिरती टीआरपी और शूट्स के कैंसिल होने की खबरों से मीडिया बाजार गरम है, उसको देखते हुए शो के दूसरे सूत्रों की बातों पर यकीन करने का मन होता है। अगर इन सूत्रों की मानें तो, किकू शारदा और भारती सिंह में पहले दिन से ही ठनी हुई है। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत के चलते दोनों ही अपने को गिरते शो को सम्हालने वाला सूत्रधार मान रहे हैं।
भारती हालांकि इन खबरों को चंडू खाने की गप मानतीं हैं और अपनी सफाई में वो बतातीं हैं कि ‘कॉमेडी दंगल’ उनका साइन किया हुआ पहला शो है इसलिए वो उसके लिए इस शो पर थोड़े ही समय के लिए आयीं थीं। आगे वो कहतीं हैं कि अगर उन्होने ‘कॉमेडी दंगल’ हाथ में नहीं लिया होता तो वो कपिल शर्मा के शो को कभी नहीं छोड़तीं।
[ये भी पढ़ें : संजय दत्त को फिर से खानी पड़ सकती है जेल की हवा]
वजह, कुछ भी हो, कपिल शर्मा की नाव के खेवनहार उसके शो की गिरती टीआरपी को सम्हालने में असफल सिद्ध हो रहे हैं। इसलिए उनके शो में भी पंच लगातार कम होते जा रहे हैं। इन परिस्थितियों में भारती का इस शो से चले जाने का क्या असर होगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन सत्य तो यह है की कपिल के शो की आय उसकी लागत से कहीं कम होती जा रही है। चैनल ने कपिल की फीस भी कम कर दी है और आने वाले मेहमानों का शूट कैंसिल करने का सिलसिला भी लगातार जारी है। तो क्या भविष्य होगा इस शो का अगर इसका एक और मजबूत स्तम्भ हट जाएगा। जवाब समय की गर्त में है।