कुसुमाग्रज प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मधु मंगेश कर्णिक इन्होने शनिवार को पुरस्कार की घोषणा. पुरस्कार का स्वरूप इस प्रकार होगा । 21 हजार रुपये सन्मानचिन्ह, मानपत्र होगा 10 मार्च को कुसुमाग्रज स्मुर्तीदिन के अवसर पर नाशिक में होगा वितरण इस पुरस्कार का ये 14 वा साल है । 1992 से 6 क्षेत्र में उल्लेखनिय कामगिरी करने वाले मान्यवर को पुरस्कार से नवाजा जाता है ।
इस साल का पुरस्कार पाने वाले के नाम कुछ इस प्रकार है । कमला मिल अग्निकांड से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने वाले पोलीस शिपाई सुदर्शन शिंदे, सुरक्षा रक्षक महेश साबळे, अभिनेता व दिग्दर्शक अमोल पालेकर, गायक पंडित सत्यशील देशपांडे, समाजसेवक डॉ रवींद्र आणि स्मिता कोल्हे, मुम्बई विद्यापीठ की माजी कूलगुरु डॉ स्नेहलता देशमुख, चित्रकार सुभाष अवचट इनको गोदावरी गौरव पुरस्कार दिया जायेगा ।
[स्रोत- बाळू राऊत]