जब से स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से ही फिल्म सुर्खियों में लगातार बनी हुई है। करण जौहर ने कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किआ था जो की बेहद कलरफुल था। इस फिल्म में स्वरा काफी बोल्ड किरदार निभाने के साथ साथ एक दमदार पुहचे पॉलिटिशियन से जबरदस्त टक्कर लेती दिख रही है। फिल्म में कुछ बोल्ड सीन्स भी है। लेकिन ऐसा लग रहा है फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।
‘अनारकली ऑफ़ आरा’ एक महिला पर आधारित फिल्म है। जिसमे स्वरा भास्कर अहम भूमिका निभाती नजर आ रही है। स्वरा भास्कर फिल्म में बिहार की एक सिंगर उर्फ़ अनारकली का किरदार निभाती दिख रही है। एक शख्स फिल्म में स्वरा से जबरदस्ती फ़्लर्ट करने की कोशिश करता है। लेकिन स्वरा सबके सामने उससे थप्पड़ मार देती है। इसके बाद वो आदमी पैसे और पॉवर के दम पर उसे परेशान करने लगता है लेकिन स्वरा यानि ‘अनारकली’ की मदद करने के लिए कोई आगे नहीं आता है। स्वरा फिर उससे अकेले ही टक्कर लेती है। इस फिल्म में बोल्ड सीन्स के साथ दमदार डायलॉग भी है एक डायलॉग में स्वरा बोलती है ‘पहले काम फिर दाम’ डायलॉग और सीन्स दोनों ही बेहद बोल्ड है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की मार तो इस फिल्म को पहले ही पड़ चुकी है। जब बोर्ड मेम्बर ने फिल्म देखी तो फिल्म में काफी बोल्ड सीन्स होने के कारण बोर्ड ने फिल्म में से कुछ बोल्ड सीन्स हटाने को कहा। हालांकि फिल्म में कुछ सीन्स को हटा भी दिया गया था मगर इन्हें इन्टरनेट पर अपना रास्ता बनाने से कोई न रोक पाया।
यूट्यूब पर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च 25 फरवरी लॉन्च हुआ था ठीक ट्रेलर लॉन्च के ३ दिन बाद डिलीटेड सीन्स यूट्यूब अपलोड किये गए। अच्छी बात यह है की ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद भी किया। मगर स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ के डिलीटेड सीन्स को अब तक 3300 लोग देख चुके है।