हरदोई- बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब की रोटी एक पहल की संस्था ने लोगो को फूलो व विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण का पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिये लोगो को जागरुक करने के लिये किया गया।
जिसमे डीएम चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन कर पौधे बाँटे गये और लोगो को अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करने को प्रेरित किया गया और जिसमे खास कर बच्चो ने बढ चढ के भाग लिया और हर पर्व जयंती पर एक पौधा लगने का संकल्प लिया और संस्था के लोगो ने बाबा साहब के जीवन पर भी प्रकाश डाला और लोगो को उनके जीवन के बारे में बताते हुए।
संस्था के सक्रिय सदस्य और सवर्ण चेतना सभा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान शानू ने बताया की बात साहब ने सविधान के निर्माता के साथ साथ एक अच्छे समाज सुधारक भी थे उन्होने ने हमेशा गरीब मजलूमो की मदद की और सभी को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष किया है।
इस मौके पर डॉ. संदीप राजवंशी के नेतृत्व में पर्यावरण को संस्था के सक्रिय सदस्यो ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए आम जनमानस को पौधा भेंट किये साथ में पं. आशुतोष बाजपेयी आजाद व गरीब की रोटी टीम के सभी सक्रिय सदस्य और अन्य लोग मौजूद रहे। उन्होने पौधे भेट करने के बाद सभी को दिये पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिये कहा।
[स्रोत- लवकुश सिंह]