हिंदू सुरक्षा संगठन के नेता विपिन शर्मा की 30 अक्टूबर 2017 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जानकारी के अनुसार मारने आए चार बदमाशों में से दो बदमाशों ने विपिन शर्मा पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां बरसाई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई विपिन शर्मा के पास खड़ा उनका दोस्त किसी तरह जान बचा कर भागने में कामयाब रहा.
[Images Source : ANI]
हिंदू सुरक्षा संगठन के नेता विपिन शर्मा की हत्या के विरोध में आज हिंदू संगठन में पूरे अमृतसर में बंद का ऐलान किया है. हिंदू संगठन के सदस्यों द्वारा आज पूरे अमृतसर में जगह-जगह नारेबाजी की जा रही है और कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
Amritsar: Hindu Suraksha Sena holds protest and calls for bandh after its leader Vipin Sharma was shot dead yesterday pic.twitter.com/7d8xpoXIHn
— ANI (@ANI) October 31, 2017
पुलिस अभी तक किसी भी बदमाश बदमाश को नहीं पकड़ पाई है हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और उन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी मगर अभी तक यह मामला केवल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ही लिखा गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस के पास चारों बदमाशों के खिलाफ अभी तक कोई भी ठोस सबूत या जानकारी प्राप्त नहीं है.
लुधियाना में यह कोई पहला कारनामा नहीं है इससे पहले भी 17 अक्टूबर को RSS के नेता रविंद्र गोसाई कीवी दिनदहाड़े लुधियाना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी अभी तक पुलिस उस मामले को भी सुलझा नहीं पाई है ना ही कोई ठोस सबूत किसी भी हत्यारे के खिलाफ मिल पाया है. ऐसे में कैप्टन सरकार पर भी सवाल आप खड़े हो रहे हैं इतना ही नहीं पुलिस व्यवस्था भी आलोचनाओं के घेरे में है