अमिताभ बच्चन बॉलीवुड एक ऐसे अभिनेता है जो हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते ही रहते है जिससे भारत में रहने वाले युवा नागरिकों को प्रेरणा मिलती रहती है। आज फिर अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से ऐसा काम कर दिया है जिससे महिला और पुरुष में कोई अंतर नहीं है। दोनों को एक समान दर्जा देकर उन्होंने समाज में अपनी नाक और ऊँची कर ली है। करोड़ो लोगों ने उनकी एक्टिंग को पसंद ही नहीं बल्की उनके लिए अपने दिल में सम्मान की जगह भी बनाई है।
अमिताभ जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमे उन्होंने साफ-साफ लिखा है की ‘मेरे मरने के बाद मेरी संपत्ति का हिस्सा मेरे बेटे अभिषेक बच्चन और मेरी बेटी श्वेता नंदा में बराबर बांटी जायेगी’फोटो में अमिताभ बच्चन एक मैसेज भी देते दिख रहे है, जिसमें जेंडर इक्वालिटी और वी आर ईक्वल हैशटेग के साथ दिखे। वो यह बताना चाहते है की हमारे समाज में महिलाओं को भी समान अधिकार मिलने चाहियें।
T 2449 – #WeAreEqual .. and #genderequality … the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017
तरह हरे देश में दहेज़ को लेकर कुछ न कुछ मामले सुनने को मिलते है। शायद इससे हमारे समाज में कुछ असर जरुर दिखेगा। जिस तरह करोड़ो लोग उनको फॉलो करते है क्या पता कुछ लोग अमिताभ के इस मैसेज पर भी खरे उतरे।
अगर अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी की बात करे तो अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे आमिर एक्टर में उनका नाम भी आता है। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी की है। उनके पास 42 करोड़ यूएस डॉलर की संपत्ति आकी गई है।
अमिताभ बच्चन की बात करे तो कल ही उनकी फिल्म ‘सरकार 3’ का ट्रेलर लॉच हुआ है। लोगों ने इससे काफी पसंद भी किया है देखना यह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाती है या नहीं। इसके आलावा अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म का नाम ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ है जिसमे पहली बार अमिताभ बच्चन आमिर के साथ दिखेंगे।