पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली’ में लालू परिवार सहित शरद यादव, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, रालोद से जयंत चौधरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित तमाम सदस्य शामिल रहे. “देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली” के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन करने पहुंचे लालू यादव और अन्य सदस्यों ने जमकर भाजपा की जमकर खबर ली.
नितीश के भाजपा में शामिल हो जाने से बिखरे महागठबंधन और सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा को चुनौती देने की ये पहली रैली पटना के गाँधी मैदान में हुई जिसको देखने भारी संख्या में राजद के समर्थक पहुंचे.
RJD's 'BJP bhagao Desh bachao' rally to begin shortly (visuals of RJD workers) #Patna pic.twitter.com/657QQeKc7A
— ANI (@ANI) August 27, 2017
रैली में नीतीश पर पर वार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की चाचा बहुत जल्दी पलटते हैं, जो बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए मगर आम युवा ऐसा नहीं हैं.रैली को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरे अंदर लालू का खून हैं और मै डरने वालो में से नहीं हूँ और नितीश चाचा के लिए ऐसा कोई सगा नहीं जिसको चाचा ने ठगा नहीं. नितीश के साथ साथ तेजस्वी ने बीजेपी पर भी वार किये और कहा के जब तक भाजपा को नहीं हटाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
Akhilesh Yadav with Lalu Yadav at RJD's rally in Patna pic.twitter.com/1GNkLtaklx
— ANI (@ANI) August 27, 2017
रैली में पहुंची पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ने पुरे जन सैलाब को चौंका दिया. ममता बनर्जी जाम में फसने के कारण गाँधी मैदान में देर से पहुंची.
West Bengal CM Mamata Banerjee at RJD's rally in Patna. pic.twitter.com/MC5n96Hith
— ANI (@ANI) August 27, 2017
रालोद के नेता जयंत चौधरी ने भी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक क्रांति की शुरुआत बिहार से ही हुई हैं मगर जनता के अंदर महागठबंधन तोड़ने से गुस्सा भरा हुआ है. निशाना सीधा नितीश पर ही रहा.