फिर भी

देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली में अखिलेश यादव सहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची

पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली’ में लालू परिवार सहित शरद यादव, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, रालोद से जयंत चौधरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित तमाम सदस्य शामिल रहे. “देश बचाओ-भाजपा भगाओ रैली” के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन करने पहुंचे लालू यादव और अन्य सदस्यों ने जमकर भाजपा की जमकर खबर ली.mamta banrji

नितीश के भाजपा में शामिल हो जाने से बिखरे महागठबंधन और सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा को चुनौती देने की ये पहली रैली पटना के गाँधी मैदान में हुई जिसको देखने भारी संख्या में राजद के समर्थक पहुंचे.

रैली में नीतीश पर पर वार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की चाचा बहुत जल्दी पलटते हैं, जो बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए मगर आम युवा ऐसा नहीं हैं.रैली को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरे अंदर लालू का खून हैं और मै डरने वालो में से नहीं हूँ और नितीश चाचा के लिए ऐसा कोई सगा नहीं जिसको चाचा ने ठगा नहीं. नितीश के साथ साथ तेजस्वी ने बीजेपी पर भी वार किये और कहा के जब तक भाजपा को नहीं हटाएंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

रैली में पहुंची पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ने पुरे जन सैलाब को चौंका दिया. ममता बनर्जी जाम में फसने के कारण गाँधी मैदान में देर से पहुंची.

रालोद के नेता जयंत चौधरी ने भी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक क्रांति की शुरुआत बिहार से ही हुई हैं मगर जनता के अंदर महागठबंधन तोड़ने से गुस्सा भरा हुआ है. निशाना सीधा नितीश पर ही रहा.

Exit mobile version