सभी अधिकारी सुबह 9 से 11 में समय निकाल कर जनता से जरूर मिले – पुलकित खरे

निरीक्षण विस्तृत, स्पष्ट सुधारात्मक उद्वेश्य से पूर्ण होना चाहिए-जिलाधिकारी
हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा । कि प्रात. सुबह 9 बजे 11 बजे तक जनता मिलन आयोजित कर जनता से मिलने के पश्चात अपने कार्यालय के मूवमेंट रजिस्टर पर भम्रण व कहा निरीक्षण करने जाना है दर्ज करने के उपरान्त ही जाये ।

Pulkit Khare

जनता की समस्याओ का हर स्तर पर समाधान किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने बताया कि जिले में निरीक्षण सेल का नोडल अधिकारी देवेश सिंह को नियुक्त किया गया है । उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वह अपने विभाग से संबंधित कार्यो, कार्यालयों एवं योजनाओं के प्रत्येक सप्ताह तीन निरीक्षण करेगें व निरीक्षण की आख्या फोटो सहित निरीक्षण सेल में उसी दिन उपलब्ध करानी होगी ।

जिलाधिकारी ने कहा है। कि निरीक्षण आख्याओं में परिसम्पत्ति, मैनपावर एवं क्रियान्वयन संबंधी निर्धारित मानकों/अपेक्षाओं के सापेक्ष गुणवत्तापूर्ण टिप्पणीं दर्ज होनी चाहिये तथा निरीक्षण विस्तृत और स्पष्ट सुधारात्मक उद्देश्य से पूर्ण होना चाहिए । जिला अधिकारी श्री पुलकित खरे ने बताया कि नोडल अधिकारी द्वारा इन आख्याओं का संकलन कर आख्याओं में इंगित त्रुटियों/कमियों को प्रत्येक शनिवार को सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को भेजेगें और अनुपालन आख्यायें प्राप्त कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा की जनता की जो भी समस्या हो उसका निस्तारण कर जिला निरीक्षण सेल कार्यलय मे तैनात अधिकारी देवेश सिंह को भेजे और जनता मिलन में जो शिकायती पत्र या समस्या हो उसका निस्तारण कर समस्या का समाधान करे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.