भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का आज आखिरी मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. आखिरी 2 मैचों में अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा के स्थान पर टीम में बाहर रखा गया हैं. जिसमे आज के मैच में अक्षर पटेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटके.
सीरीज शुरू होने से पहले पैर में चोट लगने की वजह से अक्षर पटेल को टीम से बाहर रखा गया था उन्हें अंतिम 2 वनडे में जगह दी गयी. जिसमे चौथे मैच में अक्षर पटेल कोई खाश प्रदर्शन नहीं दिखा सकते जिसकी वजह से उनको आलोचना का सामना भी करना पड़ा.
[ये भी पढ़ें: अंतिम 2 वनडे के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल की वापसी]
आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत ने 242 रनो पर ही चलता कर दिया, जिसमे अक्षर पटेल की अहम् भूमिका रही उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट गिराकर साबित कर दिया की उनको मौका देना एक सही फैसला हैं. अक्षर ने भारत के लिए अब तक 36 वनडे मैचों में 29.88 की औसत से 44 विकेट झटके हैं.