एमआयडिसी से 15 लाख का गुटखा बरामद, अकोला पुलिस की कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने MIDC परिसर के एक गोदाम में छापा मार कर रखा गया विभिन्न कंपनियों का 15 लाख का गुटखा जप्त कर लिया दल ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की तलाश की जा रही हैसरकार ने महाराष्ट्र में गुटखा प्रतिबंधित कर रखा है किंतु चोरी-छुपे बड़े पैमाने पर गुटके का कारोबार चल रहा है.

एमआयडिसी से 15 लाख का गुटखा बरामद

उक्त गुटका अमरावती तथा खामगाव से आकोला लाया जाता है खामगांव के बरौलिया नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर लाखों रुपए की किमत का गुटखा अकोला शहर में बेचते हैं जिसके लिए बकायदा अकोला जिले में सब डीलर नियुक्ति किए गए हैं जो शहर के कुछ चयनित भागों में अपना गोदाम बनाकर इसे मांग के अनुसार पहुंचा देते हाय विगत बुधवार को एक जानकारी के आधार पर MIDC तथा विशेष दल ने दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का गुटखा बरामत किया इसी तरह अकोला में चल रहे.

इस गोरखधंधे की कमान अमरावती तथा खामगाव से संचालित किए जाने के कारण इन कार्रवाईयो का इस इस व्यवसाय पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ रहा है इसी बीच गुरुवार को जिला पुलिसअधीक्षक एम राकेश कलासागर को गुप्त जानकारी मिली कि MIDC किस फेस क्रमांक पास में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गुटखा छिपाकर रखा है जिससे उन्होंने दल को कार्रवाई करने के आदेश दिए वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर दल ने गोदाम में पर छापामार कार्रवाई करते हुए.

15 लाख कीमत का विभिन्न कंपनियों का गुटखा बरामद किया दल ने इस कार्रवाई में आदिल खान फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया जबकि वहीद खान फरार होने में कामयाब हो गए बता दें कि इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दल ने कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख का गुटखा बुधवार के दिन जब तक किया था.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.