अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूलीय समस्याओ को लेकर चक्का जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी

खार कलाँ-शुक्रवार सुबह 10 बजे से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्कूलीय इकाई व नगर इकाई एवं स्कूल के सभी विद्यार्थीयो द्वारा स्कूलीय समस्याओ को ले कर धरना प्रदर्शन किया गया ।

Student

अभाविप विकास खण्ड संयोजक बलराम पवार ने बताया की खालवा ब्लॉक की शा, उ,मा विद्यालय खार कलाँ पिछले काफी समय से जिले मे व प्रदेश मे सभी क्षेत्रो मे स्कूल का नाम उचा हो रहा था परन्तु इस वर्ष स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह है बिखर गई है इस वर्ष सबसे पूर्व हमे वाणिज्य के विद्यार्थियो द्वारा शिकायत मिली थी जिसके चलते परिषद के दायित्व वान व सदस्यो ने दो महीने पूर्व वाणिज्य की समस्यों को ले कर प्रचार्य वीरभद्र सिंग तोमर को ज्ञापन दिया था ज्ञापन मे वाणिज्य के शिक्षको को लेकर परेसानी जताई थी कुछ दिन बाद वाणिज्य मे अतिथि शिक्षक को रख लिया गया।

परंतु अब विद्यार्थियो का कहना यह है की हमे जो शिक्षक दिया गया है वो हमे पढ़ा नही पा रहे है हमने इसकी सूचना प्राचार्य महोदय को भी दिये परंतु तब भी कोई फायदा नही हुआ स्कूल मे बहुत सी समस्याएं है जिसके चलते हमे आंदोलन करना पड़ रहा है ।Studentविद्यार्थियो ने पूरा दिन स्कूल के बहार बैठ कर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम का ज्ञापन आदिवासी सहायक आयुक्त संदीप जैन को सौपा ।

ज्ञापन मे ये थी समस्या

1. वाणिज्य के विद्यार्थियो का कोई शिक्षक मौजूद नही है इस लिए वाणिज्य के शिक्षक की मांग।
2. बायो विषय मे फिजिक्स आदि विषय के शिक्षको की मांग।
3. पी सी एम बी के शिक्षक की मांग
4. स्कूल मे पेय जल मे सुधार करने की मांग बच्चो का कहना है दूषित पानी रहता है पानी की टंकी मे ।
5. स्कूल मे शौचालय की सफाई एवं रिपेरिंग की मांग
6. स्कूल मे बिजली एवं पंखो की मांग
7. 11वी 12वी मे इंग्लिश के शिक्षक की मांग

आदि मांगे रखी सभी समस्या को सुन आदिवाशी सहायक आयुक्त संदीप जैन ने पूरी स्कूल का निरीक्षण किया निरीक्षण मे सभी समस्याएं साफ साफ दिखाई दे रही थी पूरी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद संदीप जैन द्वारा बच्चो से सामान्य सवाल किया गया परन्तु बच्चे ने सवालो के जवाब नही दे पाया।स्कूल मे शिक्षको की कमी को देख स्कूल मे पदस्थ जो शिक्षक ये विषय पड़ा सकते थे उन्हें उसी वक्त कहा की आप लोग ये विषय पढ़ाइये।
इनका कहना है

(1) सभी समस्याओ को मेने नोट कर लिया है इस दिवाली के बाद तक सभी पर समस्याओ का निराकरण हो जाएगा।
जल्द ही वाणिज्य विषय मे शिक्षक की व्यवस्था हो जाएगी “आदिवासी सहायक आयुक्त अधिकारी संदीप जैन”।

(2) विद्यार्थियो की पढ़ाई शुरू होने को काफी समय हो चुका है अभी तक स्कूल मे बहुत से शिक्षक नहीं है लगातार सभी अधिकारी आश्वासन दे कर चले जाते है हमने खालवा क्षेत्र की बहुत सी स्कूलों का निरीक्षण किया है सभी स्कूलों मे शिक्षको की कमी है विद्यार्थियो का भविष्य खराब हो रहा है आज के आंदोलन मे स्कूल प्रागंण मे धरना दिया था अगर मांगे पूरी नही हुई तो चक्का जाम कर आंदोलन करेगे । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकास खंड संयोजक बलराम पवार।

[ स्रोत- शाहरुख़ शाह] 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.