मुंबई के भिवंडी इलाके के बाद दिल्ली के तैमूर इलाके में भी एक भवन गिरने की घटना सामने आई. भारत की राजधानी दिल्ली के तैमूर इलाके में एक 50-60 साल पुरानी बिल्डिंग गिर जाने से कई लोग घायल हो गए और कई के मरने की आशंका भी जताई जा रही है. हादसे के बाद से अभी तक बचाव कार्य जारी है.
[Image Source: ANI]
सूत्रों के अनुसार बिल्डिंग गिरने की खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई तथा बचाव कार्य शुरू किया. इस बिल्डिंग के गिर जाने से एक मजदूर को एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है और उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है तथा एक मजदूर किशन की मौत हो चुकी है जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है.
50-60 yrs old building collapsed at 9:45 AM in Taimur Nagar. It belonged to a retd Govt servant Dhruv Kumar; he along with a labourer may still be under the rubble. 3 fire tenders and a team of DDMA, local police are at the spot:DCP South East Romil Baniya #Delhi pic.twitter.com/3dvF50Lp0a
— ANI (@ANI) November 24, 2017
सूत्रों के मुताबिक यह बिल्डिंग रियायर्ड सरकारी अधिकारी ध्रुव कुमार की थी जो करीब 50 से 60 साल पुरानी थी जो शुक्रवार कि सुबह 10:00 बजे के करीब ढह गई. इमारत के ढहने की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य जारी किया, अभी भी बचाव कार्य जारी है.
शुक्रवार के दिन ही मुंबई के भिवंडी इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिर जाने से एक 18 वर्षीय लड़की की मौत हो गई तथा कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर सामने आ रही है जिस इलाके में वह बिल्डिंग गिरी वह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है और वहां तक क्रेन पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है.
घटना के कुछ देर बाद ही राजधानी में भी वैसी ही घटना सामने आयी जिसमें दिल्ली के तैमूर इलाके में एक 60 साल पुरानी इमारत गिरने से कई लोग घायल हो गए.