दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर उनके गलत व्यवहार के लिए आईसीसी ने दो टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ गलत व्यवहार किया इस रवैया को आईसीसी ने गलत समझा और कगिसो रबाडा पर अगले दो टेस्ट मैचों के लिए निलंबित कर दिया.[Imgae Source: CricketCountry]
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ मैदान में खेला गया जिसमें मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया इस मैच के हीरो रहे कागिसो रबाडा ने पूरे मैच में 11 विकेट हासिल किए जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की. कगिसो रबाडा के इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
[ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिला धोनी और हसीन जहां के पिता का साथ]
आपकी जानकारी के लिए बता दें कागिसो रबाडा ने स्टीवन स्मिथ के साथ बेहद खराब व्यवहार किया जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अनुशासन नियम के उल्लंघन के तहत रबाड़ा को दोषी पाया और उन पर अगले दो टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया यानी कागिसो रवाडा दक्षिण अफ्रीका की टीम में अगले दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
[ये भी पढ़ें: लोकेश राहुल T20 में हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने]
आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के बाद रबाडा को लेवल 2 के तहत दोषी पाया गया, जिसमें उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा जबकि इस मैच की फीस का 50% जुर्माना भी लगाया गया हालांकि इसके बाद रबाड़ा ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि मेरे इस रवैया से मेरी टीम को नुकसान होगा मैं भविष्य में ऐसा नहीं करूंगा.