सिरसा से जो मिला उससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए

हरियाणा के सिरसा स्थित राम रहीम गुरमीत के आश्रम डेरा सच्चा सौदा से पुलिस को इतना कुछ मिला है की पूरे पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये हैं। 28 अगस्त 2017 को राम रहीम के फैसला आने से पहले पुलिस ने सिरसा और आस पास के इलाकों में धारा 144 लगा दी थी और सभी से अपने हथियार जमा करवाने को कहा था। इस आदेश के बाद भी डेरा मुख्यलाय की ओर से उनके लाइसेंसि हथियार नहीं जमा करवाए गए थे।Sirsa

[Image Source: ANI]

जब हरियाणा प्रशासन ने पुलिस की सहायता से डेरे के लगभग 103 नाम चर्चा घरों को खाली करवाया गया तो वहाँ से बड़ी मात्रा में हथियार और दूसरा असला बरामद हुआ। इसमें बहुत बड़ी संख्या में पेट्रोल बम, लाठी डंडों के अलावा दूसरे हथियार भी बरामद हुए थे। इसके अलावा अब डेरे आश्रम से अब 33 अत्यंत खतरनाक और अति आधुनिक हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।

इनमें 30 से ज़्यादा अति आधुनिक राइफल और कारतूस शामिल है। इनमें कुछ मोदिफीड हथियार भी शामिल हैं। इतना असला देख कर तो पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। हालांकि यह भी कहा जा रहा है की सभी हथियार लाइसेंसि हैं, लेकिन सवाल तो यह है की आखिर बाबा राम रहीम को इतने हथियार की क्या ज़रूरत थी और इन सभी सेंसेटिव और आधुनिक हथियारों का आश्रम में क्या काम था।

हरियाणा की डीजीपी बी एस सिंधु के अनुसार इससे पहले नाम चर्चा घरों से मिले जखीरे में एक बहुत बड़ा चाकू, एक तलवार और 18 दूसरे तेज धार वाले हथियार भी बरामद किए गए थे। इसके साथ 104 डंडे, 48 लोहे की रोड, 21 बोतल डीजल, पेट्रोल और मिट्टी का तेल भी शामिल थे। इन सब चीजों के साथ ही बड़ी संख्या में टीवी, एलईडी और डीवीडी प्लेयर जैसी चीजें भी बड़ी संख्या में बरामद की गईं थीं।

इतना सब कुछ सामने आने के बाद डेरे से मिले 10 हथियारों के बारे में सही जानकारी न मिलने के कारण दस लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गयी है।

[ये भी पढ़ें: डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में क्यों रखे थे हथियार, गुरमीत राम रहीम को किसका था डर]

दरअसल डेरे के प्रबंध कर्मियों की ओर से शनिवार शाम तक का समय मांगा गया था जिसमें उन्हें सभी प्रकार की जानकारी देनी थी। लेकिन निर्धारित समय बीतने के बाद जब कुछ नहीं हुआ तो सादर थाने की पुलिस टीम ने डेरे मुख्यालय में जाकर हालत देखने का प्रयास किया। अभी तक डेरे की ओर से जमा करवाए गए 27 लाइसेंसि हथियारों में से 40 के लगभग अभी भी डेरे में ही हैं। जो जमा नहीं हुए हैं उनमें बड़ी मात्रा में रिवाल्वर, गन और राइफलें बताई जातीं हैं।

थाना प्रभारी के अनुसार अधिकारियों से आदेश मिलते ही हथियारों की तलाश के लिए डेरे में सर्च अभियान चलाएँगे।

इससे पहले 25 अगस्त को पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट पहले ही राम रहीम के सिक्यूरिटी गार्ड पर सवाल उठा चुकी है। यह सभी गार्ड काफिले में हथियारों के साथ आए थे। इसके बाद 29 अगस्त को कोर्ट ने दोबारा पुलिस को यह सुनिश्चित करने को कहा की नाम चर्चा घरों में किसी प्रकार का कोई हथियार न रहे।

इसके बाद भी डेरे और संबन्धित समूह में हथियारों के मिलने का सिलसिला जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.