इंदौर में खले गए मैच में भले ही किंग्स इल्वेन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया हो. लेकिन इस मैच में सबकी नज़रें लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे एबी डिविलियर्स पर थीं.
पहला विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए डिविलियर्स ने आते ही एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। शुरुआती 5 ओवर में बैंगलोर ने 22 रनों पर ही अपने 3 विकेट खो दिए थे.
इस ख़राब शुरुआत के कारण बैंगलोर की पारी को संभालने का दारोमदार एबी डिविलियर्स के कंधो पर आ गया. एबी डिविलियर्स ने पहले तो संभल के खलेते हुए एक छोर संभाले रखा और धीरे धीरे रन बनाते रहे. लेकिन एक बार नजरें जम जाने के बाद डिविलियर्स ने हर गंदबाज की क्लास लगा दी.
डिविलियर्स ने इस दोरान 34 गेंदों में अपने 50 रन पुरे किए बैंगलोर की पारी के अंतिम 4 ओवरों में डिविलियर्स ने अपना उग्र रूप दिखाया और पंजाब के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
पंजाब की पारी का 16वां ओवर फेंकने आए मार्कस के इस ओवर में एबी डिविलियर्स ने 2 छक्के ठोके, वहीं अंतिम ओवर में भी डिविलियर्स 2 छक्के लगाए.
अंत में डिविलियर्स ने 46 गेंदों में नाबाद 89 रनों की पाऱी खेली, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 3 चौके लगाए अब डिविलियर्स की वापसी से बैंगलोर ने रहात की सांस जरूर ली होगी क्योंकि चोटिल खिलाड़ियों से परेशान चल रही बैंगलोर की टीम को डिविलियर्स से बहुत उम्मीदें हैं.