अभी कासगंज की स्थिति काबू होने का नाम नहीं ले रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक और शहर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. आज अमेठी में दिनदहाड़े हुई गैंगवार से एक युवक की मौत हो गई और 5 से ज्यादा घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दो गुटों की इस लड़ाई से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है और इस मामले में एसपी ने SP ने SO जेबी पांडे को निलंबित कर दिया है.शहर में तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी और एसपी ने मोर्चा संभाल लिया है गौरतलब यह है कि यह वारदात अमेठी के जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाने के ब्लॉक मुख्यालय में अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस संबंध SP ने थाना अध्यक्ष जेबी पांडे को निलंबित कर दिया है और जिला अधिकारी सहित मोर्चा को संभाल लिया है.
Security forces deployed at the spot where one was killed & 5 were injured in a clash between two groups in #Amethi pic.twitter.com/ZVufuxb5kw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2018
घटना का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है जिसमें दो युवकों को कहीं आराम फायरिंग की गई जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़े गांव निवासी अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंकरगंज के पूर्व प्रधान सतई की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए नाकाबंदी कर दी है मगर वारदात का कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आया है उत्तर प्रदेश के अंदर यह दूसरा मामला है जब इस प्रकार का मामला तूल पकड़ रहा है हाल ही में 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के कारण उत्तर प्रदेश सरकार पर विपक्ष ने निशाना साध रखा है ऐसे में विपक्ष को एक और मौका अमेठी में मिल गया.