कासगंज के बाद अमेठी में चली दिनदहाड़े गोलियों में मारा गया एक युवक, SO निलंबित

अभी कासगंज की स्थिति काबू होने का नाम नहीं ले रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक और शहर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. आज अमेठी में दिनदहाड़े हुई गैंगवार से एक युवक की मौत हो गई और 5 से ज्यादा घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दो गुटों की इस लड़ाई से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है और इस मामले में एसपी ने SP ने SO जेबी पांडे को निलंबित कर दिया है.kasgabj voilenceशहर में तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी और एसपी ने मोर्चा संभाल लिया है गौरतलब यह है कि यह वारदात अमेठी के जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाने के ब्लॉक मुख्यालय में अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर दिनदहाड़े गोलियां बरसा दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस संबंध SP ने थाना अध्यक्ष जेबी पांडे को निलंबित कर दिया है और जिला अधिकारी सहित मोर्चा को संभाल लिया है.

घटना का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है जिसमें दो युवकों को कहीं आराम फायरिंग की गई जिसमें जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़े गांव निवासी अशफाक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंकरगंज के पूर्व प्रधान सतई की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए नाकाबंदी कर दी है मगर वारदात का कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आया है उत्तर प्रदेश के अंदर यह दूसरा मामला है जब इस प्रकार का मामला तूल पकड़ रहा है हाल ही में 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा के कारण उत्तर प्रदेश सरकार पर विपक्ष ने निशाना साध रखा है ऐसे में विपक्ष को एक और मौका अमेठी में मिल गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.